कप्तान के कमाल से रांची की रोमांचक जीत

यूपी विजाड्र्स को उसी के घर में 4-2 से दी मात

लखनऊ। कप्तान एश्ले जैक्सन के कमाल से मौजूदा चैंपियन रांची रेज ने पिछली हार से उबरते हुए हॉकी इंडिया लीग के लखनऊ के स्पोट्र्स कॉलेज के ध्यानचंद एस्ट्रोटपर्फ स्टेडियम पर खेेले गए पहले मैच में घरेलू टीम यूपी विजाड्र्स को उसी के मैदान पर 4-2 से हराते हुए इस लीग में अपनी पहली जीत दर्ज की।
नीली टर्फ पर फ्लडलाइट की रोशनी में कड़ाके की ठंड के बीच इस मैच में लोगों के सिर पर हॉकी का जादू सिर चढ़कर बोला। हालांकि विजाड्र्स ने जिस अंदाज में मैच में शुरूआत की थी उससे लगा कि वह एक और जीत दर्ज करने की राह पर है। यूपी विजाड्र्स ने अपने ताबड़तोड़ हमलों की बदौलत रांची को दबाव में ला दिया तथातीसरे मिनट में रमनदीप के मैदानी गोल से 2-0 की शुरूआती बढ़त बना ली लेकिन  इसके बाद रांची रेज ने विजाड्र्स को दबाए रखा। उसने तीसरे क्वार्टर में पेनाल्टी कार्नर व चौथे क्वार्टर के शुरूआती क्षणों में मैदानी गोल दागने के बाद अंतिम क्षणों में पेनाल्टी कार्नर से गोल दागकर मैच अपने पाले में कर लिया।
इस मैच में मेजबान टीम पर पेनाल्टी कार्नर को गोल में तब्दील न कर पाने की कमी भारी पड़ी जबकि रांची रेंज ने पेनाल्टी कार्नर को भुनाकर जीत अपने खाते में की।
रांची को जेपी पंजाब वारियर्स से अपने पहले मैच में चंडीगढ़ में 0-2 से हार का सामना करना पड़ा था लेकिन चैंपियन टीम ने उस हार के झटके से उबरते हुये शानदार जीत दर्ज की। रांची के इस जीत से छह अंक हो गये हैं और वह तालिका में चौथे स्थान पर आ गया है। वहीं घरेलू टीम यूपी विजाड्ïर्स दो मैचों में पहली हार के बाद छह अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है।
इस मैच में अपना पहला मुकाबला भुवनेश्वर में 8-6 से जीतने वाली यूपी की टीम अपने मैदान में उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पायी और उसे हार का सामना करना पड़ा।
पहला क्वार्टर: मैच के पहले क्वार्टर में यूपी विजाड्र्स व रांची रेज दोनों टीमों ने प्रतिद्वंद्वी के गोलपोस्ट पर ताबड़तोड़ हमलों की बौछार शुुरू कर दी। इसमें पहली सफलता यूपी विजाड्र्स को तब मिली जब चौथे मिनट में ओकेनडेन एडवर्ड के फ्लैक से हमला किया।  इस दौरान एडवर्ड ने एक तेज क्रास गोल की तरफ  मारी जहां चौकन्ने खड़े रमनदीप ने इसे गोल पोस्ट मेें डालने में कोई गलती नहीं की। चूंकि एक मैदानी गोल दो गिना जाता है इसके चलते यूपी विजाड्र्स ने 2-0 की बढ़त हासिल कर ली। हालांकि पहला क्वार्टर जब खत्म होने को था तब रांची रेज के स्ट्राइकर को गलत तरीके से रोके जाने पर टीम को पेनाल्टी  कार्नर मिला हालांकि रांची के हमले को यूपी विजाड्र्स के चुस्त गोलकीपर ने विफल कर दिया।
दूसरा क्वार्टर: दसवें मिनट में रांची रेज को पेनाल्टी कार्नर मिला लेकिन इस बार फिर यूपी विजाड्र्स का गोलकीपर भारी पड़ा। इस दौरान विजाड्र्स के खिलाड़ी का तेज पास गोलपोस्ट के पास से निकल गया। वहीं रांची रेज दो पेनाल्टी कार्नर पाने के बावजूद गोल नहीं कर सकी।
तीसरा क्वार्टर: 42वें मिनट में रांची रेज के टे्रंट मिडलटन का शॉट गोलपोस्ट से टकराकर निकल गया। एक मिनट बाद ही मनप्रीत ने एक खूबसूरत पास आगे बढ़ाया जिसका सर्वनजीत फायदा नहीं उठा सके। रांची रेज ने इस दौरान अपना दबदबा बनाए रखा। हालांकि यह क्वार्टर जब खत्म होने को था तब रांची रेजको पेनाल्टी कार्नर मिला। रांची रेज के सरवनजीत सिंह ने 45वें मिनट में मिले इस कार्नर को शानदार अंदाज में गोल में तब्दील कर स्कोर 2-1 कर दिया।
चौथा क्वार्टर: रांची रेज के कप्तान एश्ले जैक्सन ने शुरूआती क्षणों में यानि खेल के 48वेंं मिनट में यूपी विजाड्र्स के गोलपोस्ट में घुसकर मैदानी गोल दागा जिससे रांची रेज ने मैच में वापसी करते हुए 3-2 की बढ़त बना ली। रांची के कप्तान एश्ले  जैक्सन व बैरी मिडलटन दाएं कार्नर से गेंद को लेकर आगे बढ़े जब तक विजाड्र्स के खिलाड़ी उनके मूव को समझते तब तक गोल हो चुका था। रांची रेज के आक्रामक खेल के आगे यूपी विजाड्र्स को रक्षात्मक रूख अपनाने पर मजबूर होना पड़ा। इसका फायदा रांची रेज ने उठाया और उसके खिलाडिय़ों ने ताबड़तोड़ तीन हमले किए। खेल के 60वें मिनट में कप्तान एश्ले जैक्सन ने मिले पेनल्टी कार्नर को गोल में तब्दील करते हुए अपनी टीम को 4-2 से जीत दिला दी। रांची ने आखिरी क्वार्टर में तीन गोल किये। टूर्नामेंट में अब शनिवार को यूपी वारियर्स का मुकाबला दिल्ली वेवराइडर्स से इसी मैदान पर होगा।
-----

मुख्यमंत्री ने किया टर्फ व फ्लडलाइट का लोकार्पण

 ध्यानचंद  एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम पर इस मैच से पूर्व यहां लगी नई नीले रंग की पाली टर्फ और फ्लडलाइट का लोकार्पण प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने किया। इस अवसर पर खेल राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रामसकल गुर्जर व रामकरन आर्य, प्रमुख सचिव (खेल) अनिता भटनागर जैन, खेल निदेशक डा.आरपी सिंह, सहारा इंडिया से ओपी श्रीवास्तव व अभिजीत सरकार, हॉकी इंडिया के अध्यक्ष नरिंदर बत्रा व सीईओ एलेना नार्मन भी मौजूद थी। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर दोनों टीमों के खिलाडिय़ों से परिचय भी प्राप्त किया।

ठंड में छाया रहा हॉकी का जूनुन

नीली टर्फ पर जलती फ्लडलाइट की दूधिया रोशनी, वहीं कड़ाके की ठंड में गिरती ओस की बूंदे। इसके बावजूद मैच में जो भीड़ जुटी वह कई मायने में नए इतिहास रच गयी। यह मैच यूपी के इतिहास में हॉकी का पहला ऐसा मैच बन गया जो फ्लडलाइट में खेला गया। इस दौरान ज्यादातर दर्शक यूपी के पाले में खड़े दिखे और विजाड्ïर्स के झंडे लहराते रहे तो दूसरी तरफ रांची रेज के समर्थन में भी कुछ दर्शक दिखे। मैच खत्म होने तक डटे इन दर्शकों ने ठंड की भी परवाह नहीं की और जमकर मैच का लुत्फ उठाया। अब शनिवार को होने वाले मैच में दर्शकों की और भीड़ जुटने की उम्मीद की जा रही है चूंकि कल ज्यादातर सरकारी आफिस बंद रहेंगे तो हॉकी के दीवानों का मैच देखने पहुंचना तय है।

Comments