दिल्ली एसर्स बना पीबीएल चैंपियन
मुंबई राकेट्स को 4-3 से दी मात, ट्रंप मैच में राजीव ओसेफ की जीत बनी निर्णायक
नई दिल्ली। ट्रंप मैच में राजीव ओसेफ की शानदार जीत की बदौलत दिल्ली एसर्स ने स्टार स्पोट्र्स प्रीमियर बैडमिंटन लीग के फाइनल में मुंबई राकेट्स को शानदार तरीके से हराकर इस हाईवोल्टेज लीग का पहला विजेता बनने का गौरव हासिल किया।पुरुष सिंगल्स का दिल्ली एसर्स के ट्रंप मैच में दिल्ली एसर्ससे खेल रहे इंग्लैंड के राजीव ओसेफ ने मुंबई राकेट्स के गुरूसाईदत्त को एकतरफा संघर्ष में 15-11, 15-6 से मात दी। इस जीत के सहारे दिल्ली एसर्स ने 4-3 की विजयी बढ़त बनाते हुए प्रीमियर बैडमिंटन लीग के पहले चैंपियन होने का गौरव प्राप्त किया। इस मैच में विश्व रैंकिंग में 17वें स्थान पर काबिज राजीव ओसेफ ने अपने प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ कोर्ट पर हर ओर से बेहतर खेल का प्रदर्शन किया। राजीव ओसेफ ने पहले गेम में आक्रामक अंदाज दिखाते हुए प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ स्मैश शॉटों की झड़ी लगा दी। वहीं उन्होंने गुरूसाईदत्त के स्मैश के खिलाफ शानदार बचाव करते हुए उन्हें अंक नहीं जुटाने दिए। राजीव ओसेफ ने 25 शॉट की रैली बनाते हुए प्रतिद्वंद्वी को बेबस कर दिया। इसके बाद राजीव ओसेफ ने एक ड्राप शॉट खेला जिसे गूरूसाईदत्त रोक नहीं पाए और राजीव ओसेफ ने यह गेम 15-11 से अपने नाम कर लिया। दूसरे ेगेम में राजीव अपने आक्रामक स्मैश की बदौलत प्रतिद्वंद्वी पर हावी दिखे। राजीव ने इस गेम में भी 20 शॉट की रैली बनाई। उन्होंने कोर्ट पर शानदार और तेज गति के स्मैश का नजारा पेश किया और 325 किमी प्रति घंटा की गति से स्मैश खेला। राजीव ने ब्रेक तक 6-4 की बढ़त बनाई और अपने अनुभव का लाभ उठाते हुए गुरूसाईदत्त को कई गलतियां करने पर मजबूर कर दिया। इस गेम में राजीव के दमदार खेल के आगे गुरूसाईदत्त का प्रदर्शन बिखरा हुआ दिखा और राजीव ने यह गेम 15-6 से अपने नाम कर लिया। इस जीत के बाद राजीव के साथ साथ दिल्ली टीम की कोच मधुमिता बिष्ट समेत सभी अधिकारी और स्टेडियम में बैठे घरेलू टीम के समर्थक और दर्शक खुशी से झूम उठे।
फाइनल मुकाबले के पहले मैच में मिश्रित युगल ने जीत दर्ज की। इसके बाद दिल्ली एसर्स ने पुरुष सिंगल्स व डबल्स मैच जीतकर दिल्ली की बढत्त 2-1 कर दी थी। हालांकि इसके बाद मुंबई की हान ली की ट्रंप मैच में जीत से फाइनल का अंतिम मैच जो दिल्ली का ट्रंप मैच था निर्णायक मुकाबला बन गया। पुरुष सिंगल्स के इस मैच में राजीव की जीत से दिल्ली एसर्स ने 4-3 की खिताबी जीत से पीबीएल की चमचमाती हुई विजेता ट्रॉफी अपने नाम कर ली।
मिक्स डबल्स में मुंबई राकेट्ïस के ब्लादीमिर इवानोव व कमीलिया जूल ने दिल्ली एसर्स के अक्षय देवालकर व ग्रैबिएल एडकॉक को 15-6, 15-12 से मात दी। इससे मुंबई ने 1-0 से शुरुआती बढ़त बना ली। पहले गेम में दोनों जोडिय़ों के बीच शुरुआत में अंक जुटाने के लिए कड़ा संघर्ष चला। मुंबई की जोड़ी ने ब्रेक तक 8-5 की बढ़त बना ली । वहीं इसके बाद ब्लादीमिर व कमीलिया ने प्रतिद्वंद्वी को अपने स्मैश शॉट से बेबस करते हुए अंक जुटाने शुरू कर दिए और 15-6 से गेम अपने नाम कर लिया। दूसरे गेम में दिल्ली की जोड़ी ने वापसी करते हुए अपनी तेज सर्विस की बदौलत शुरूआती बढ़त बना ली। इस गेम में मुंबई 4-3 से आगे हो गयी थी लेकिन दिल्ली ने बराबरी करने के बाद बे्रक तक 8-4 की बढ़त बना ली तथा इसके बाद अपी बढ़त 9-8 कर ली थी तथा ऐसा लगने लगा था कि यह गेम दिल्ली की झोली में जाएगा। हालांकि अक्षय देवालकर व ग्रैबिएल एडकॉक ने प्रतिद्वंद्वी की सर्विस ब्रेक करते हुए पहले बराबरी हासिल की और फिर तेजी से अंक जुटाते हुए यह गेम 15-12 से अपने नाम कर लिया।
वहीं पुरुष सिंगल्स में दिल्ली के टामी सुगियार्तो ने पहला गेम गंवाने के बाद वापसी करते हुए मुंबई राकेट्ïस के एचएस प्रनोय को 13-15, 15-9, 15-9 से हराया। इस जीत से दिल्ली एसर्स ने मुकाबले में 1-1 से बराबरी हासिल कर ली। पहले गेम में एचएस प्रनोय ने अपने आक्रामक शाट से शुरुआत की लेकिन टूर्नामेंट में अब तक अपराजेय टामी ने रक्षात्मक खेलते हुए उन्हें कड़ी टक्कर दी। सुगियार्तो ने गेम में जब 11-10 की बढ़त बनाई थी लेकिन एचएस प्रनोय ने उनकी सर्विस बे्रक करते हुए 11-11 से बराबरी करते हुए अंक जुटाते हुए पहला गेम 15-13 से अपने नाम कर लिया। दूसरे गेेम मे विश्व में 11वीं रैंकिंग के सुगियार्तो ने वापसी करते हुए शुरूआत से ही कोर्ट पर बेहतरीन खेल दिखाते हुए अपना दबदबा कायम किया। सुगियार्तो ने नेट पर बेहतरीन खेल दिखाया। हालांकि 20वीं रैकिंग के प्रनोय ने उनका मुकाबला करने की कोशिश की लेकिन उनके पास टामी की आक्रामक सर्विस का कोई जवाब नहीं था। यह गेम सुगियार्तो ने 15-9 से जीता। तीसरे व निर्णायक गेेम में दोनों के बीच एक-एक अंक के लिए कड़ा संघर्ष हुआ। हालांकि प्रनोय ने शुरुआती अंक जुटाए लेकिन टामी ने भी वापसी करते हुए ब्रेक तक 8-3 की बढ़त बना ली थी। इसके बाद टामी ने प्रतिद्वंद्वी को कोई मौका दिए बिना 15-9 से जीत दर्ज की।
इसके बाद पुरुष डबल्स में दिल्ली एसर्स के कू कीट कियेन व टैन बून हियोंग ने मुंबई राकेट्स के ब्लादीमिर इवानोव व मथाएस बो को 14-15, 15-10, 15-14 से मात दी। इससे दिल्ली एसर्स ने मुकाबले में 2-1 की बढ़त बना ली।
पहले गेम में इससे दिल्ली एसर्स ने मैच में शुरुआती बढ़त हासिल की। पहले गेम में कू कीट कियेन व टैन बून हियोंग की दिल्ली की जोड़ी ने शुरूआती अंक जुटाए। जवाब में मुंबई ने प्रतिद्वंद्वी जोड़ी की सर्विस ब्रेक करने के साथ अंक जुटाए लेकिन दिल्ली की जोड़ी ने वापसी की और 10-10 के स्कोर पर बराबरी के बाद रोमांचक संघर्ष में दिल्ली ने 14-12 पर गेम प्वाइंट बनाया लेकिन मुंबई की जोड़ी ने वापसी करते हुए गेम प्वाइंट बचाते हुए गेम में 15-14 से जीत दर्ज की। दूसरे गेम में मुंबई के मथाएस बो व इवानोव के खिलाफ कू कीट कियेन व टैन बून हियोंग ने नेट पर शानदार खेल दिखाते हुए दबाव बनाया। हालांकि प्रतिद्वंद्वी ने उन्हें कड़ी टक्कर दी लेकिन दिल्ली ने यह गेम 15-10 से अपने नाम कर लिया। तीसरे व निर्णायक गेम में भी दोनो जोडिय़ों के मध्य एक-एक अंक के लिए कड़ा संघर्ष हुआ जिसमें दिल्ली की जोड़ी ने भारी पड़ते हुए यह गेम 15-14 से अपने नाम कर लिया।
वहीं महिला सिंगल्स के मुंबई के ट्रंप मैच में मुंबई राकेट्ïस की हान ली ने दिल्ली एसर्स की पीसी तुलसी को 47 मिनट तक चले मैच में 12-15, 15-8, 15-8 से हराया। चूंकि यह मुंबई का ट्रंप मैच था तथा इस जीत से मुंबई राकेट्स ने 3-2 की बढ़त बना ली। पहले गेम में दोनों के बीच एक-एक अंक के लिए संघर्ष दिखा। हैन ली शुरुआत में आगे थी लेकिन तुलसी ने कोर्ट कवरेज का शानदार प्रदर्शन करते हुए ब्रेक तक 8-6 की बढ़त बनाई और इसके बाद प्रतिद्वंद्वी को कोई खास मौका दिए बिना 15-12 से जीत दर्ज की। दूसरे गेम में गैर वरीय हान ली ने 96वीं रैंकिंग पीसी तुलसी को शुरुआत से ही बढ़त बनाई। हान ने 11-7 के स्कोर से बढ़त बनाने के बाद लगातार अंक जुटाते हुए यह गेम 15-8 से अपने नाम कर लिया। तीसरे व निर्णायक गेम में हान ली ने तेज सर्विस के सहारे तुलसी को कोर्ट पर दौडऩे पर मजबूर कर दिया। हालांकि तुलसी ने उन्हें कड़ी टक्कर दी और 14-7 के स्कोर पर गेम प्वाइंट बचाते हुए अंक जुटाए लेकिन इसके बाद हान ली ने उन्हें कोई मौका दिए बिना यह गेम 15-8 से अपने नाम कर लिया।
मैच को देखने के लिये बॉलीवुड सुपरस्टार और 'मिस्टर खिलाड़ी के नाम से मशहूर अक्षय कुमार अंत तक स्टेडियम में मौजूद रहे। उनके अलावा मैच की शुरुआत में केद्रीय गृृह मंत्री राजनाथ सिंह भी खिलाडिय़ों की हौसला-अफजाई करने पहुंचे। भोजपुरी स्टार और लोकसभा सांसद मनोज तिवारी भी दिल्ली की टीम का समर्थन करने के लिये स्टेडियम पहुंचे थे।
विजेता को मिला तीन करोड़ का पुरस्कार व विजेता ट्रॉफी
विजेता दिल्ली एसर्स को तीन करोड़ रुपए का चेक व गोल्ड फिनिश्ड विजेता ट्रॉफी मिली। वहीं उपविजेता मुंबई राकेट्स को सिल्वर फिनिश्ड ट्रॉफी व दो करोड़ का चेक मिला। वहीं सेमीफाइनल में हार का सामना करने वाली अवध वारियर्स व चेन्नई स्मैशर्स को 75-75 हजार रुपए का चेक मिला।फास्टेस्ट स्मैशर का पुरस्कार पुरुषों में मुंबई के ब्लादीमिर इवानोव (450 किमी प्रति घंटा) व महिलाओंं में फास्टेस्ट स्मैशर का पुरस्कार अवध वारियर्स की साइना नेहवाल (361 किमी प्रति घंटा) को मिला।
लांगेस्ट रैली ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार दिल्ली एसर्स के को कीट कियेन व टैन बून हियोंग को मिला जिन्होंने 91 शॉट की रैली खेली। मोस्ट वाइब्रेंट टीम का पुरस्कार दिल्ली एसर्स व मोस्ट वैल्यूबल प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार पुरुषों में दिल्ली एसर्स के इंडोनेशियाई खिलाड़ी टामी सुगियार्तो तथा महिलाओंं में चेन्नई स्मैशर्स की पीवी सिंधु को मिला।
वहीं भारतीय बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष व पीबीएल के चेयरमैन डा.अखिलेश दास गुप्ता व पीबीएल के ब्रांड एंबेसडर अक्षय कुमार ने विजेता व उपविजेता टीमों को ट्रॉफी देने के साथ मेडल पहनाकर भी सम्मानित किया।
दिल्ली एसर्स को जीत की बधाई: मैं दिल्ली एसर्स को इस खिताबी जीत और स्टार स्पोट्र्स प्रीमियर बैडमिंटन लीग की ट्रॉफी जीतने की बधाई देता हूं। आज बैडमिंटन के हाई वोल्टेज खेल का नजारा देखने को मिला। वहीं प्रत्येक मैच में खिलाड़ी जीत दर्ज करने के लिए बेकरार दिखे ताकि वह अपनी टीम को जीत दिला सके। मैं अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन व रितेश देशमुख को भी शुक्रिया अदा करना चाहूंगा कि उन्होंने बैडमिंटन के खेल का खुद कोर्ट में उतर कर लुत्फ उठाया जिससे दर्शकों का भरपूर मनोरंजन हुआ।
डा.अखिलेश दास गुप्ता (अध्यक्ष भारतीय बैडमिंटन संघ व चेयरमैन पीबीएल)
' 'मेरे और टीम के लिये एक शानदार जीत। तुलसी बेहद काबिल और बेहतरीन खिलाड़ी हैं और उन्होंने पहले गेम में मुझे चौंकाया लेकिन मैंने दूसरे गेम में वापसी की जिसके बाद तीसरा गेम जीतने में मुझे कोई परेशानी नहीं हुयी।
-हान ली
--
''यह बेहद मुश्किल मैच रहा। यह लीग का फाइनल मुकाबला है और इसलिये रोमांचक होना लाजिमी है। प्रणय ने कमाल का प्रदर्शन किया और मुझे जबर्दस्त टक्कर दी। पहला गेम हारने के बाद मैंने अपनी रणनीतियों के आधार पर खेलते हुये मैच में वापसी की और जीत दर्ज की। जीत से बेहद खुशी मिली।
-टामी सुगियार्तो
Comments