ट्रंप मैच में सुगियार्तो की जीत से दिल्ली फाइनल में
चेन्नई स्मैशर्स को 4-3 से दी मात
बेंगलुरू। पुरुष डबल्स मैच में कीयन व हेयोंग व पुरुष सिंगल्स में अजय जयराम की जीत के बाद दिल्ली एसर्स ने दिन के अंतिम व निर्णायक पुरुष सिंगल्स के अपने ट्रंप मैच में जीत के सहारे स्टार स्पोट्र्स प्रीमियर बैडमिंटन लीग के पहले सेमीफाइनल में चेन्न्ई स्मैशर्स को 4-3 से मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।दिल्ली ने शुरूआती बढ़त बनाने के बाद मिक्स डबल्स में चेन्नई के क्रिस एडकॉक की जीत के बाद महिला सिंगल्स के चेन्नई के ट्रंप मैच में पीवी सिंधु की जीत के बाद 3-2 से बढ़त गंवा दी थी। इसके बाद अंतिम व निर्णायक पुरष सिंगल्स के अपने ट्रंप मैच में दिल्ली से टामी सुगियार्तो ने चेन्नई स्मैशर्स के ब्राइस लेवरदेज को 15-11, 15-14 से मात दी। इस मैच में मिले बोनस अंक के सहारे दिल्ली एसर्स ने यह मैच 4-3 से जीतते हुए फाइनल में प्रवेश कर लिया।
टाई के पहले पुरुष डबल्स के मैच में दिल्ली एसर्स के कू कीट कियेन व टैन बून हियोंग ने चेन्नई स्मैशर्स के क्रिस एडकॉक व प्रणव चोपड़ा को 15-10, 15-14 से मात दी। इससे दिल्ली एसर्स ने मैच में शुरुआती बढ़त हासिल की। पहले गेम में कू कीट कियेन व टैन बून हियोंग की दिल्ली की जोड़ी ने शुरूआती अंक जुटाए। हालांकि चेन्नई की जोड़ी ने भी खासा प्रतिरोध किया लेकिन अंत में दिल्ली ने यह गेम 15-10 से अपने नाम कर लिया।
दूसरे गेम में दिल्ली के कियेन व टैन बून हियोंग ने शुरूआती तीन अंक जुटाए लेकिन चेन्नई के क्रिस एडकॉक व प्रणव चोपड़ा ने उन्हें कड़ी टक्कर दी। दोनों के बीच रोमांचक संघर्षचार बार बराबरी पर पहुंचा। हालांकि चेन्नई ने 13-10 से बढ़त बना ली थी लेकिन कियेन व हियोंग ने वापसी करते हुए अंक जुटाने शुरू किए। दिल्ली ने पहले 13-13 पर बराबरी हासिल की। हालांकि चेन्नई ने फिर एक अंक जुटाकर स्कोर 14-13 करते हुए गेम प्वाइंट बनाया। दूसरी तरफ दिल्ली की जोड़ी ने शानदार रैली का नजारा पेश करते हुए न सिर्फ गेम प्वाइंट बचाया बल्कि यह गेम 15-14 से अपने नाम कर लिया।
वहीं पुरुष सिंगल्स के पहले मैच में दिल्ली एसर्स के अजय जयराम ने चेन्नई स्मैशर्स के कोंकोरो को 46 मिनट तक चले मैच में 14-15, 15-10, 15-7 से हराया। इस मैच में अजय जयराम ने पहले गेम में पिछड़ऩे के बाद जीत दर्ज की जिससे दिल्ली एसर्स की बढ़़त 2-0 हो गयी। पहले गेम में जयराम ने शुरूआती बढ़त बनाई लेकिन कोंकोरो ने वापसी करते हुए 7-6 से बढ़त बनाते हुए मैच को रोमांचक दौर में पहुंचाया। कोंकोरो ने नेट पर आक्रामक अंदाज अपनाया और पंाच बार मैच में अंक बराबर होने के बावजूद धैर्य नहीं खोया। कोंकोरो ने 12-11 से पिछडऩे के बाद दोबारा वापसी की और कोंकोरो ने 14-13 के स्कोर पर गेम प्वाइंट बनाया जिसे अजय जयराम ने बचाते हुए बराबरी हासिल की। इसके बावजूद अगली सर्विस पर कोंकोरो ने यह गेम 15-14 सेे अपने नाम कर लिया। दूसरे गेम में अजय जयराम ने अपने अनुभव का प्रयोग करते हुए बे्रक तक 9-5 की बढ़त बनाई और यह प्रतिद्वंद्वी को कोर्ट पर दोडऩे को मजबूर करते हुए यह गेम 15-10 से अपने नाम किया। तीसरे व निर्णायक गेम में अजय जयराम ने 15-7 से जीत दर्ज की।
इसके बाद मिक्स डबल्स के मैच में दिल्ली एसर्स के कू कीट कियेन व गे्रबिएल एडकॉक के सामने चेन्नई स्मैशर्स के क्रिस एडकॉक व पिया जेबादेह के मध्य हुआ। इस मैच में फिर एक बार पति व पत्नी की जोड़ी आमने-सामने थी जिसमें पत्नी गे्रबिएल दिल्ली से व पति क्रिस चेन्नई से खेल रहे थे। यह मैच चेन्नई की जोड़ी ने सीधे सेटों में 15-9, 15-10 से जीता। इस जीत से चेन्नई स्मैशर्स ने स्कोर 2-1 कर दिया।
वहीं महिला सिंगल्स के चेन्नई स्मैशर्स के ट्रंप मैच में चेन्नई की पीवी सिंधु नेे दिल्ली की पीसी तुलसी को 15-6, 15-7 से मात दी। इस मैच में मिली जीत के सहारे चेन्नई स्मैशर्स ने बोनस अंक जुटाते हुए 3-2 की बढ़त हासिल कर ली थी। पहले गेम में सिंधु ने अपनी लंबाई का फायदा उठाते हुए पीसी तुलसी को अपनी सर्विस पर खासा परेशान किया। हालांकि तुलसी ने भी जवाब में नेट पर शानदार खेल दिखाते हुए तीन अंक जुटाए। ब्रेक तक पीवी सिंधु 8-3 से आगे थी। बे्रेक के बाइ तुलसी कोई खास प्रतिरोध नहीं कर सकी और पीवी सिंधु ने यह गेम 15-6 से अपने नाम कर लिया। दूसरे गेम में पीसी तुलसी ने पीवी सिंधु को खासी टक्कर दी और अंक जुटाए लेकिन पीवी सिंधु ने यह गेम 15-7 से अपने नाम कर लिया।
Comments