नीली टर्फ पर दूधिया रोशनी के बीच आज होगी एचआईएल की शुरुआत

घरेलू मैदान पर यूपी विजाड्र्स को पहली जीत की उम्मीद

रांची रेज से आज होगी भिड़ंत

दोनों टीमों को नई टर्फ का फायदा उठाने का विश्वास

लखनऊ। गुरू गोविंद सिंह स्पोट्ïर्स कॉलेज का ध्यानचंद एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम पर लगी नीली पॉली टर्फ और फ्लडलाइट की दूधिया रोशनी के बीच फील्ड पर दौड़ते रांची रेज के खिलाड़ी। वहीं उसके बाद यूपी विजाड्र्स की टीम अभ्यास सत्र में उतरी। हॉकी इंडिया लीग के शुक्रवार को यूपी विजाड्र्स बनाम रांची रेंज के बीच होने वाले मुकाबले की पूर्व संध्या पर दोनों टीमों ने कल के मैच में जीत की उम्मीद के साथ जमकर पसीना बहाया।
कल के मैच में भाग ले रही पिछले सत्र की हॉकी इंडिया लीग की विजेता रही रांची रेज का आगाज़ हालांकि जेपी पंजाब वारियर्स के खिलाफ पिछले मैच में 2-0 से हार से हुआ था। इसके बावजूद टीम कोच हरेंद्र सिंह को उम्मीद है कि शुक्रवार को यहां लगी नई टर्फ के पहले मैच में वह जीत से आगाज़ करेंगे।
शुक्रवार को दूधिया रोशनी में शाम से होने वाले इस मैच में रांची रेज की भिड़ंत यूपी की घरेलू टीम यूपी विजाड्र्स से होगी। हालांकि पिछले सत्र में खास प्रदर्शन करने में नाकाम रही यूपी विजाड्ïर्स ने एचआईएल के चौथे सत्र के भुवनेश्वर में हुए उद्घाटन मैच में घरेलू टीम कलिंग लांसर्स को मात देकर अपने अभियान की शानदार शुरूआत की थी तथा टीम को उम्मीद है कि घरेलू टर्फ पर घरेलू दर्शकों के सामने उसका पलड़ा भारी रहेगा।
नए नियमों के चलते किसी के भी पाले में जा सकता है मैच
वर्तमान में टीम संयोजन में बदलाव व स्कोरिंग के नये नियमों के साथ होने वाला इस मैच में टीमों के साामने अच्छे प्रदर्शन की चुनौती होगी क्योंकि यहां लगी नई टर्फ के मिजाज से कोई वाकिफ नहीं है। फिर भी दोनों टीमों का जीत के लिए मजबूत दावा है।
इस सत्र में पिछले साल हुई ताजा नीलामी के बाद टीम संयोजन पूरी तरह से बदल चुके हैं और देखना यह है कि दोनों टीमों के नए खिलाड़ी अपनी टीमों के साथ कैसे तालमेल बिठाते हैं।
 इस सत्र में कुृल ईनामी राशि 5 करोड़ 70 लाख रूपए होगी। इस बार नए स्कोरिंग प्रारूप के तहत एक फील्ड गोल को दो गिना जाएगा। भारत के वनडे क्रिकेट कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की रांची रेज टीम पिछली चैम्पियन है। वहीं यूपी विजाड्ïर्स की कमान स्टार ड्रैग फ्लिकर वीआर रघुनाथ के हाथ में है। 
हर मैच में नई रणनीति के साथ उतरेगी यूपी विजाड्र्स
यूपी विजाड्ïर्स के साथ हॉकी इंडिया के हाई परफारमेंस निदेशक रोलैंट ओल्टमैंस भी जिनके अनुभव का लाभ टीम को मिलना तय है। वहीं टीम के हुनर को विदेशी कोच नीदरलैंड के रोजर वॉन जेंट निखार रहे है। कोच की माने तो भले ही हमने उद्घाटन मैच में जीत दर्ज की थी लेकिन  फिर भी नए नियमों के चलते हम किसी भी टीम को हल्के में नहीं लेंगे और हर मैच को नई चुनौती के रूप में लेंगे और नई रणनीति के साथ उतरेंगे। हालांकि टीम क्या रणनीति अपनाएगी और किस तरह खेलेगी उस बारे में सपोर्टिंग स्टाफ से चर्चा के बाद ही अंतिम फैसला लेंगे और इसका खुलासा अभी नहीं कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि नए खिलाडिय़ों के जुडऩे से टीम को फायदा जरूर होगा। उन्होंने कहा कि पिछले मैच में भले ही हमने पांच अंक जुटाए और अंतिम 43 सेकेंड में जीत सुनिश्चित कीे लेकिन हम इससे निश्चित नहीं है तथा हमारा लक्ष्य कल के मैच में जीत दर्ज करने से है।
यूपी के कप्तान रघुनाथ को अच्छे परिणाम की उम्मीद
वहीं कप्तान वीआर रघुऩाथ के अनुसार पिछली गलतियों से सबक लेेकर हम इस बार उतर रहे है जिससे अच्छे परिणाम की उम्मीद है। पिछली जीत से हमारा आत्मविश्वास बढ़ा है। रांची के मुकाबले हम सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पर ध्यान देंगे। इस बार टीम अपने डिफेंस पर भी ध्यान देगी और कोच रोजर पेनाल्टी कार्नर को गोल में तब्दील करने का भी कड़ा अभ्यास करा रहे हैं। इस मैच की पूर्व संध्या पर रांची रेज और यूपी विजाड्र्स ने अभ्यास में कड़ा पसीना बहाया और दोनों ही टीमें संयोजन को देखकर बेहद संतुलित कही जा सकती है।
पिछली हार से उबरने की रांची रेज को उम्मीद
रांची रेज के कोच हरेंद्र सिंह जो भारतीय जूनियर हॉकी टीम के भी कोच है के अनुसार इस मैच में नए नियमों केे चलते यहीं कहा जा  सकता है कि दोनों टीमों के पास मौके है तथा जो अच्छा खेलेगी जीतेगी। खासकर मैदानी गोल के नए नियमों के चलते मैच किसी के भी पाले में जा सकता है। उन्होंने कहा हमारे पास मिडफील्ड व डिफेंस में अच्छा संतुलन है जिसका फायदा हम उठाएंगे। हमारी टीम में सभी अच्छे खिलाड़ी है तथा हम नई रणनीति से खेलेंगे तथा अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देंगे तथा उम्मीद है कि टीम पिछली हार से उबर सकेगी। उन्होंने कहा कि वर्तमान में दोनों ही टीमें संतुलित व सर्वश्रेष्ठ है इसलिए अभी से कुछ कहा नहीं जा सकता है। उन्होंने कहा कि मार्की खिलाड़ी एश्ले जैक्सन के नेतृत्व में हम अभी भी पलटवार का दम रखते हैं। कप्तान एश्ले ने भी कहा कि हमें उम्मीद है कि हम कल के मैच में जीत जरूर दर्ज करेंगे।
दोनों टीमों के कोच की माने तो मौसम का कोई खास प्रभाव नहीं पड़ेगा तथा कल हॉकी के हाई वोल्टेज का भरपू्रर नजारा लोगों को देखने को मिलेगा।
मैच में यूपी के खिलाडिय़ों का भी दिखेगा जलवा
बात अगर इस मैच में यूपी के खिलाडिय़ों की करें तो यूपी के सुनील यादव इस बार यूपी विजाड्र्स सेे खेलते दिखेंगे तो रांची रेज से साई सेंटर लखनऊ के प्रशिक्षु रहे मो.आमिर खान भी उतरेेंगे। इलाहाबाद के निवासी आमिर खान की मैदान पर चपलता देखते ही बनती है तथा उनके अनुभव का टीम को फायदा मिल सकता है। वहीं लखनऊ हास्टल के प्रशिक्षु रहे फारवर्ड इमरान भी रांची रेज का हिस्सा है तथा दोनों ही अंतर्राष्टरीय स्तर पर कई मौकों पर चमक बिखेर चुके है। दूसरी तरफ साई, लखनऊ के प्रशिक्षु रहे मणिपुर के कोथाजीत सिंह भी टीम का हिस्सा है।

यूपी विजाड्र्स:-जसकरन सिंह, पीआर अयप्पा, सुनील यादव, सूरज करकेरा, विकास विष्णु, रमनदीप सिंह, एम.गुनाशेखर, आकाश दीप सिंह, चिंगलसेना सिंह, गुरिंदर सिंह,  पीआर श्रीजेश, तथा कप्तान वीआर रघुनाथ।  निकोलस स्पूनर, केनी बेन, टोबियास हॉक, गोंजालो पीलट, जैमी ड्वायर, जूली वाउटर, एडी ओकेडन।
रांची रेंज:-सर्वनजीत सिंह, सुमित कुमार, आकाश चित्रे, सुमित, सिमरनजीत सिंह, मो.आमिर खान, इमरान, कोथाजीत सिंह, बीरेंद्र लाकरा, मनप्रीत सिंह, विक्रमजीत सिंह, संदीप सिंह, फ्लेन ओजिलेती, टेलर लोवेल, डेनिएल बिएल, बैरी मिडलटन, टें्रंट मिट्ïटन, एश्ले जैक्सन, टिमोथी डेइएविन, फर्गुएस केवनाघ।

नए नियम: 1.हर मैच में एक मैदानी गोल होने पर दो गोल गिना जाएगा। 2.किसी भी समय खिलाड़ी को चेंज किया जा सकता हैं। 3. चार क्वार्टर का मैच होगा जिससे मैच में तीन ब्रेक मिलेेंगे। 4.पेनाल्टी कार्नर या स्ट्रोक पर एक ही गोल मिलेगा। 5. हर जीत पर टीम को पांच अंक मिलेगा जबकि मैच ड्रा होने पर दोनों टीमों को 2-2 अंक मिलेगी। 6.यदि कोई टीम दो से ज्यादा गोलों के अंतर से हारती है तो उसे कोई अंक नहीं मिलेगा। 
रोशनी की रहेगी पूरी व्यवस्था: चूंकि यह मैच रात में होंगे तो इन मैचों के आयोजन के  दौरान कॉलेज के मुख्य दरवाजे से हॉकी स्टेडियम और टर्फ स्टेडियम के पास बनने वाले स्टैंड पर तगड़ी रोशनी का भी प्रबंध किया जाएगा। इन मुकाबलों के लिए तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी।
मुख्यमंत्री करेंगेे टर्फ व फ्लडलाइट का लोकार्पण: ध्यानचंद  एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम पर इस मैच से पूर्व यहां लगी नई नीले रंग की पाली टर्फ और फ्लडलाइट का लोकार्पण कल शाम को प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव करेंगे। इसके बाद वह मैच में हिस्सा ले रही दोनों टीमों के खिलाडिय़ों से परिचय भी प्राप्त करेंगे। इस अवसर पर हॉकी इंडिया के अध्यक्ष नरिंदर बत्रा व सीईओ एलेना नार्मन भी इस अवसर पर मौजूद रहेंगी। मैच की शुरुआत शाम छह बजे से होगी।
फ्लड लाइट की रोशनी में यूपी में पहला मैच, दर्शकों का प्रवेश होगा नि:शुल्क:ध्यानचंद  एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम पर होने वाला यह मैच कई इतिहास रचेगा। इसी के साथ यूपी में यह पहला ऐसा मैच होगा जो फ्लडलाइट की रोशनी में खेला जाएगा। इस हाईवोल्टेज मुकाबले को दर्शकों का पृूरा साथ मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। आयोजकों ने यहां प्रवेश नि:शुल्क कर दिया है। यूपी हॉकी के सचिव डा.आरपी सिंह के अनुसार हमारा मकसद यह है कि लोगों को हॉकी के लुत्फ उठाने का ज्यादा से ज्यादा मौका मिले।

लखनऊ को मिल सकती है जूनियर हॉकी वल्र्ड कप की मेजबानी:

हॉकी इंडिया ने यूपी को इस साल के अंत में होने वाले पुरुष जूनियर हॉकी वल्र्ड कप के मैचों की मेजबानी सांपने पर विचार कर रही है। फेडरेशन ऑफ इंटरनेशनल हॉकी ने 1 से 11 दिसंबर तक होने वाले इन मैचों की मेजबानी हॉकी इंडिया को सौंपी है तथा ध्यानचंद एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम में लगी नई टर्फ को देखते हुए हॉकी इंडिया नेे यूपी हॉकी को इस मैच के आयोजन का प्रस्ताव दिया है। हॉकी इंडिया के सूत्रों के मुताबिक विश्व हॉकी के नियमोंं के अनुसार वल्र्ड कप की मेजबानी के लिए किसी भी आयोजन स्थल पर न्यूनतम दो टर्फ होनी चाहिए। इस इवेंट में लगभग 20 टीमें हिस्सा लेंगी तो इसको देखते हुए दो टर्फ होना आवश्यक है। यदि यहां फ्लडलाइट की व्यवस्था के साथ दो टर्फ लग जाती है तो इन मैचों की मेजबानी मिलने में कोई दिक्कत नहीं होगी। सूत्रों के अनुसार हॉकी इंडिया के अध्यक्ष नरिंदर बत्रा टर्फ के उद्घाटन के अवसर पर इस संबंध में चर्चा कर सकते है। अगर मुख्यमंत्री की सहमति मिल जाएगी तो यहां टर्फ लगने में ज्यादा दिक्कत नहीं होगी।
-------

विश्व कप तक भारतीय टीम में नहीं किया जाए बदलाव
भारतीय जूनियर कोच हरेंद्र सिंह ने भारतीय हॉकी की वर्तमान दशा पर जताया संतोष
भारतीय कोच के मुकाबले बेहतर है विदेशी कोच
लखनऊ।
वर्तमान में रियो ओलंपिक की तैयारी सही दिशा में आगे बढ़ रही है। वहीं भारतीय हॉकी टीम ने बीते समय में अंतराष्टï्रीय स्तर पर अच्छा प्रदर्शन किया है। इसको देखते हुए इसी टीम पर भरोसा किया जाए तो सही होगा। यह कहना है भारतीय जूनियर हॉकी टीम के कोच हरेंद्र सिंह का।
उन्होंने कहा कि लंदन ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन के बाद भारतीय हॉकी अब सही राह पर है लेकिन अगर इस समय टीम में कोई बदलाव किया गया तो यह काफी घातक होगा जो रियो ओलंपिक के अलावा 2018 में होने वाले विश्व कप की संभावनाओं पर भी असर डालेगा।
हरेंद्र ने कहा कि रियो में हम पदक जीतने के दावेदार है। टीम का कोच रेनाल्ट ओल्टमैंस से अच्छा समन्वय भी है तथा हम हर क्षेत्र में यूरेापीय टीमों के सामने भी ताल ठोंक रहे है। वर्तमान में जूनियर टीम का कोई भी खिलाड़ी इसमें फिट नहीं बैठ रहा है। उन्होंने कहा कि बात अगर विदेशी कोचों की करे तो वह भारतीयों के मुकाबले कहीं ज्यादा सक्षम व है। हमें अगर भारतीय कोच चाहिए तो हमें ग्रास रूट से ही ऐसे कोच तैयार करने होंगे जो टीम की जरूरतों के हिसाब से चल सके। इन कोचों को हॉकी कीनई तकनीकों की बारीकी से भी समझ होनी चाहिए

Comments