इस बार सैयद मोदी बैडमिंटन में दिखेगी ड्रैगन की हुंकार
पहली बार टूर्नामेंट में खेलते दिखेंगे चीनी खिलाड़ी
ओलंपिक क्वालीफायर होनेे के चलते बढ़ा टूर्र्नामेंट का आकर्षण
लखनऊ। एक तरफ बैडमिंटन में नाम कमाने की चाहत तो दूसरी तरफ रियो ओलंपिक के लिए अभी से सीट सुरक्षित कराने की चाहत। इसके चलते भारतीय शटलरों के साथ कई विदेशी शटलरों के लिए भी माह केे अंत में होने वाली सैयद मोदी ग्रां पी गोल्ड चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए भारी उत्साह दिख रहा है।
चूंकि यह ओलंपिक वर्ष है तथा इसी साल रियो में ओलंपिक खेल होने है जिसको देखते हुए बैडमिंटन world फेडरेशन ने इस साल होने वाले कई टूर्नामेंटों को ओलंपिक के लिए क्वालीफाइंग टूर्नामेंट घोषित कर दिया है। इन ओलंपिक क्वालीफायर की सूची में लखनऊ मेंं 26 से 31 जनवरी तक होने वाले सैयद मोदी ग्रांपी गोल्ड सीरीज (1,20,000) की इनामी राशि वाली भी शामिल है। इस टृृर्नामेंट के लिए पुरुष सिंगल्स के ड्रा में 64 खिलाडिय़ों को शामिल किया गया है। वहीं महिला सिंगल्स, महिला डबल्स, पुरूष डबल्स तथा मिक्स डबल्स में 32-32 खिलाडिय़ों को जगह दी गई है।
वहीं इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के ओलंपिक क्वालीफायर होने के चलते कई दिग्गज विदेशी खिलाड़ी भी भाग ले सकते है। इसमें सबसे बड़ा आकर्षण चीनी खिलाड़ी होंगे जिनकी तेज गति के शॉट की दुनिया कायल होंगे। खास बात यह है कि चीनी खिलाड़ी पहली बार सैयद मोदी बैडमिंटन टूर्नामेंट में खेलते दिखाई देंगे। हालांकि पूर्व में एशियन जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप व प्रीमियर बैडमिंटन लीग में चीनी खिलाड़ी अपना जलवा दिखा चुके है। हालांकि सैयद मोदी बैडमिंटन में चीनी खिलाडिय़ों के हिस्सा लेने से भारतीय खिलाडिय़ों क लिए चुनौती आसान नहीं रह जाएगी तथा अन्य टीमों को भी परेशानी उठानी पड़ेगी। चूंकि यह ओलंपिक क्वालीफायर भी है इसके चलते यह तो तय है कि ओलंपिक में बेहतरीन रैंकिंग से प्रवेश के लिए ड्रैगन के खिलाड़ी जीत के लिए पूरा जोर लगाएंगे।
मुख्य ड्रा में शामिल चीनी खिलाड़ी
टूर्नामेंट के ड्रा में शामिल चीनी खिलाडिय़ों पर नजर डाले तो पुरुष सिंगल्स के मेन ड्रा में चार व क्वालीफायर में तीन, महिला सिंगल्स के मेन ड्रा में दो, महिला डबल्स के क्वालीफायर में दो, पुरुष डबल्स के मेन ड्रा में दो व क्वालीफायर में तीन तथा मिक्स डबल्स के मुख्य ड्रा व क्वालीफायर में दो-दो खिलाड़ी शामिल है।
टूर्नामेंट के मुख्य ड्रा में चीनी शटलरों को देखे तो पुरुष सिंगल्स में कियो बिन, झू झियान, हुआंग विक्सयांग तथा शी यूकी है। महिला सिंगल्स में बिंगजाओ हेई व चेन यूफई, मिक्स डबल्स में झियांग सेवई व लि यूनहुई तथा हुआंग काइक्सियांग व हुआंग डांंगपिंग शामिल है। पुरुष युगल में हुआंग काइक्सियांग व झियांग सेवई तथा लि झुनहुएई व ल्यू यूचिआन की जोड़ी खेलेगी।
पांंच मई को जारी होने वाली रैंकिंग करेंगी ओलंपिक में जाने वालो का फैसला
बैडमिंटन वल्र्ड फेडरेशन द्वारा ने रियो ओलंपिक के लिए क्वालीफाइंग वर्ष चार मई, 2015 से शुरू किया है जिसके चलते इस साल पांच मई को फेडरेशन विश्व रैंकिंग जारी करेगी जो ओलंपिक में जाने वाले खिलाडिय़ों की किस्मत का फैसला करेगी।
इसके चलते चीनी खिलाड़ी ओलंपिक क्वालीफायर घोषित हर टूर्नामेंट में हिस्सा लेकर अपनी रैंकिंग बेहतर करना चाहते है।
भारतीय बैडमिंटन संघ के महासचिव डा.विजय सिन्हा के अनुसार चीनी शटलरों के सैयद मोदी में आने से इस टूर्नामेंट का आकर्षण बढ़ जाएगा तथा वह शीर्ष भारतीय शटलरों को चुनौती देते नजर आएंगे। इसके चलते लखनऊ वासियों को बैडमिंटन के अच्छे खेल का नजारा देखने को मिलेगा। उन्होंने कहा कि घरेलू परिस्थितियों में खेलना भारतीय शटलरों के लिए काफी अच्छा रहेगा तथा वह यहां खेल कर ओलंपिक के लिए अपनी स्थिति बेहतर कर सकेंगे।
Comments