साइना, श्रीकांत व सिंधु की चमक से चीन परेशान
भारतीय शटलरों की टीम मैनेजर ल्यू शिदा ने की तारीफ
कहा, भविष्य में चीन के दबदबे को भारत से मिल सकती है कड़ी चुनौती
खोला चीन की सफलता का राज, घरेलू स्तर पर होती है कड़ी प्रतिद्वंद्विता, साल भर चलती है वैज्ञानिक तरीके से ट्रेनिंग
लखनऊ। भारतीय बैडमिंटन को नई पहचान दिलाने वाली साइना नेहवाल हो या विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता पीवी सिंधु या सैयद मोदी ग्रांपी बैडमिंटन चैंपियनशिप में विजेता के.श्रीकांत। इन दिगगज भारतीय शटलरों की चमक अंतर्राष्टï्रीय पटल पर काफी फैल चुकी है। इसके चलते बैडमिंटन के पावर हाउस चीन को भी अब डर सताने लगा है कि चीन के दबदबे को इनसे खतरा हो सकता है। खासकर रियो ओलंपिक में यह अपना सर्वश्रेष्ठï प्रदर्शन करेंगे तो भी यह हमारे लिए खासा दबाव भरा होगा।हाल ही में लखनऊ में संपन्न हुए सैयद मोदी बैडमिंटन टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली चीन के टीम मैनेजर ल्यू शिदा की माने तो हम भले ही विश्व में बेस्ट हो तथा ओलंपिक में प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करेंगे। हालांकि साइना, सिंधु व के.श्रीकांत को उन्होंने युवा व विश्व स्तरीय प्रतिभाशाली खिलाड़ी मानते हुए ल्यू ने कहा कि वह रियो ओलंपिक में चीन के लिए खतरा साबित हो सकते हैं। चीन की बैडमिंटन में दबदबा होने व वहां से लगातार वल्र्ड क्लास खिलाड़ी निकलने के बारे में ल्यू ने कहा कि हमारे यहां घरेलू स्तर पर काफी कड़ी प्रतियोगिता है तथा वहां वह लगातार एक-दूसरे के खिलाफ कड़ी चुनौती पेश करते हैं। हमारे यहां साल भर लगातार शटलरों को साल भर वैज्ञानिक तरीके से कड़ा प्रशिक्षण दिया जाता है। यहीं कारण है कि चीन से लगातार अच्छे शटलर निकल रहे हैं। ल्यू के अनुसार हुआंग यूशियांग भले ही सैयद मोदी बैडमिंटन में के.श्रीकांत से हार गए लेकिन उन्होंने इस भारतीय शटलर को लगातार कड़ी टक्कर दी। ल्यू के अनुसार इस टूृर्नामेंट में हमको काफी कड़ी टक्कर मिली तथा यह हमारे भविष्य के अभियान के लिए काफी लाभदायक होगा। यहां मिले अनुभव से नि:सन्देह हमारे शटलरों के खेल में काफी सुधर होगा। ल्यू ने भारतीय शटलरों के बारे में कहा कि साइना, सिंधु व के.श्रीकांत के अलावा जूनियर स्तर पर भी प्रतिभाशाली शटलरों की खेप है जो भविष्य में अच्छे परिणाम दे सकती है।
Comments