ओलंपिक रजत पदक विजेता पीवी सिंधु, कांस्य पदक विजेता साइना नेहवाल सहित एक बार फिर उतरेंगे बैडमिंटन सितारे

नवाबों के शहर में होगा दिग्गज शटलरों का जमावड़ा

सैयद मोदी इंटरनेशनल ग्रांपी गोल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप 24 से


महिला सिंगल्स में ओलंपिक रजत पदक विजेता पीवी सिंधु को शीर्ष तथा साइना नेहवाल को दूसरी वरीयता
पुरूष सिंगल्स में तनुनसॉक सेइनबूसोक को शीर्ष तथा वी. क्रिस्टियन हैंस को दूसरी वरीयता
लखनऊ। कामनवेल्थ गेम्स के गोल्ड मेडलिस्ट एवं अर्जुन अवार्डी स्व. सैयद मोदी की याद में उप्र बैडमिंटन संघ व उप्र सरकार द्वारा साल 1989 में अखिल भारतीय सैयद मोदी बैडमिंटन टूर्नामेंट का सफर प्रारम्भ हुआ था। जो आज भारतीय बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष डा.अखिलेष दास गुप्ता के अथक प्रयासों से अब सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय ग्रांपी गोल्ड बैडमिंटन टूर्नामेंट का कलेवर ले चुका है। इसमें कुल 1,20,000 डॉलर की ईनामी राषि खिलाड़ियों को मिलेगी।
गोमतीनगर स्थित बीबीडी यूपी बैडमिंटन अकादमी में आगामी 24 से 29 जनवरी तक होने वाले सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय ग्रांपी गोल्ड बैडमिंटन टूर्नामेंट में देष-विदेष के लगभग 300 से ज्यादा दिग्गज षटलर भाग लेंगे।
भारतीय बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष डा.अखिलेष दास गुप्ता (पूर्व केंद्रीय मंत्री) के अनुसार
साल के शुरूआत में हुए प्रीमियर बैडमिंटन लीग के  मुकाबलों के बाद लखनऊ एक बार फिर देश-विदेश के दिग्गज शटलरों की मेजबानी के लिए तैयार है। इस टूर्नामेंट में विष्व के शीर्ष खिलाड़ी खेलते दिखाई देंगे। पुरूष सिंगल्स में थाईलैंड के तनुनसॉक सेइनबूसोक को शीर्ष तथा डेनमार्क के वी. क्रिस्टियन हैंस को दूसरी वरीयता दी गई है। महिला सिंगल्स में ओलंपिक रजत पदक विजेता पीवी सिंधु को शीर्ष तथा साइना नेहवाल को दूसरी वरीयता दी गई हैं।
डा.अखिलेष दास गुप्ता ने ये भी बताया कि इस टूर्नामेंट में मलेषिया, थाईलैंड, इंडोनेषिया, डेनमार्क, रूस, चीनी ताइपे, सिंगापुर आदि देषों के खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। इनमें विश्व न.11 थाईलैंड के तनुनसॉक सेइनबूसोक, विष्व में  14वीं वरीयता डेनमार्क के क्रिस्टियन हैंस, पुरूष डबल्स में विष्व में चौथी वरीयता डेनमार्क के मथाएस बो व कार्सटन मोगेनसन, मलेषिया के हेंद्रा सेतियावान व तैन बून हेयोंग (मलेषिया) भाग लेंगे। वहीं भारतीय शटलरों में ओलंपिक रजत पदक विजेता व विष्व चैंपियनषिप की कांस्य पदक विजेता पीवी सिंधु, ओलंपिक कांस्य पदक विजेता साइना नेहवाल, पुरूष सिंगल्स में चाइना ओपन विजेता व मौजूदा चैंपियन के.श्रीकांत,  अजय जयराम जैसे सितारे भी खेलते दिखाई देंगे।

टूर्नामेंट का कार्यक्रम

24 जनवरी क्वालीफाइंग मुकाबले
25 से 27 जनवरी मुख्य ड्रा के मुकाबले
28 जनवरी सेमीफाइनल
29 जनवरी फाइनल

कुल पुरस्कार-राशि

भारतीय बैडमिंटन संघ के तत्वावधान में यूपी बैडमिंटन एसोसिएशन व प्रदेश सरकार केे समन्वय से होने वाले इस टूर्नामेंट में कुल 1,20,000 अमेरिकी डालर की इनामी राशि दांव पर होगी।
पुरस्कार राशिः
पुरुष सिंगल्सः विजेता (9000)$, उपविजेता (4,560)$
महिला सिंगल्सः विजेता (9000)$, उपविजेता (4,560)$
पुरुष डबल्सः विजेता (9,480)$, उपविजेता (4,560)$
महिला डबल्सः विजेता (9,480$), उपविजेता (4,560)$
मिक्स डबल्सः विजेता (9,480)$, उपविजेता (4,560)$
कुल 1,20,000 अमेरिकी डालर


टूर्नामेंट पर एक नजर
कुल पांच इवेंटः पुरुष सिंगल्स, पुरुष डबल्स, महिला सिंगल्स, महिला डबल्स, मिक्स डबल्स

अब तक इंट्रीः 298

1. पुरुष सिंगल्स 114
2. पुरुष डबल्स 53
3. महिला सिंगल्स 51
4. महिला डबल्स 29
5. मिक्स डबल्स 51

टूर्नामेंट का इतिहास
राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता सैयद मोदी की याद में यह टूर्नामेंट 1989 में शुरू हुआ।
अंतर्राष्ट्रीय दर्जा 2004 में मिला
बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेषन ने 2009 में टूर्नामेंट को ग्रांपी एवं 2011 में ग्रांपी गोल्ड का दर्जा दिया।

खिलाड़ियों का वरीयता क्रमः
पुरुष सिंगल्सः
1. तनुनसॉक सेइनबूसोक (थाईलैेंड)
2. वी. क्रिस्टियन हैंस (डेनमार्क)
3. के.श्रीकांत (भारत)
4. अजय जयराम (भारत)
5. एंटोन्स एंड्रे (डेनमार्क)
6. एचएस प्रनोय (भारत)
7. जुल्फादिली (मलेषिया)
8. समीर वर्मा (भारत)

पुरुष डबल्सः
1. मथाएस बो व कार्सटन मोगेनसन (डेनमार्क)
2. मथाएस क्रिस्टियानसेन व डेविड डुगार्ड (डेनमार्क)
3. मनु अत्री व बी.सुमित रेड्डी (भारत)
4. फजर अल्फियां व मो.रियान आरडियांतो (इंडोनेषिया)
5. हेंद्रा सेतियावान व तैन बून हेयोंग (मलेषिया)
6. डैनी बावा क्रिस्नानंता व हेंद्रा वाजियाया (सिंगापुर)
7. बैरी एंग्रियावान व हार्दियांतो (इंडोनेषिया)
8. लुई चिंग याओ व यांग पो हान (चीनी ताइपे)

महिला सिंगल्सः
1. पीवी सिंधु (भारत)
2. साइना नेहवाल (भारत)
3. बीआट्रिज कोराल्स (स्पेन)
4. फितिरियानी (इंडोनेषिया)
5. डिनार डेयाह आस्टिन (इंडोनेषिया)
6. हाना रामादिनी (इंडोनेषिया)
7. रूत्विका षिवानी गड्डे (भारत)
8. सेइनिया पोलिकारपोवा (रूस)

महिला डबल्सः
1. केमिलिया राइटर जूल व क्रिस्टियाना पेडरसन (डेनमार्क)
2. मेई कुवान चोऊ व ली मेंग येयान (मलेषिया)
3. यिन लू लिम व याप चेंग वेन (मलेषिया)
4. मेघना व एस राम पूर्विषा (भारत)

मिक्स डबल्सः
1. जोकिम फिषर नेलसन व क्रिस्टियाना पेडरसन (डेनमार्क)
2. प्रणव जेरी चोपड़ा व एन.सिकी रेड्डी (भारत)
3. यांग केई टेरी व वेई हान तान (सिंगापुर)
4. इवजेन्जि डेªमिन व इवजेनिया डिमोवा (रूस)
5. मथाएस क्रिस्टियानसेन व सारा थाइजेसन (डेनमार्क)
6. गोह सून हुआत व शेवोन जेइमी लेई (मलेषिया)
7. बी.सुमित रेड्डी व अष्विनी पोनप्पा (भारत)
8. योगेंद्रन कृष्णनन व प्राजक्ता सावंत (भारत)

उद्घाटन समारोह-
सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय ग्रांपी गोल्ड बैडमिंटन टूर्नामेंट का उद्घाटन 24 जनवरी को शाम 7 बजे रंगारंग कार्यक्रम के साथ होगा। इस कार्यक्रम में देष-विदेष के जाने-माने कलाकार भाग लेंगे।
उद्घाटन समारोह में उत्तर प्रदेष के राज्यपाल माननीय राम नाईक मुख्य अतिथि होंगे।

ठहरने की व्यवस्था-
इस टूर्नामेंट में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों की रहने की व्यवस्था षहर के चुनिंदा होटलों जैसे होटल ताज, होटल रेनेषां, होटल सागर सोना आदि में की गई हैं।
इन खिलाड़ियों के आवभगत में कोई कमी न हो इसके लिए उ.प्र.बैडमिंटन संघ के पदाधिकारी खास ख्याल रख रहे हैं।

अभ्यास स्थल-
 खिलाड़ियों के अभ्यास के लिए शहर के चुनिंदा स्टेडियम जैसे केडी सिंह बाबू स्टेडियम तथा गोमतीनगर विनय खंड स्थित मिनी स्टेडियम का चयन किया गया हैं।

रक्तदान भी करेंगे खिलाड़ी-
अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खेल में ऊंचाईयों को प्रदान करने के साथ-साथ एक नई पहल, करते हुए भारतीय बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष, भारतीय ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष, बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेषन के कार्यकारिणी समिति के सदस्य एवं सैयद मोदी इंटरनेषनल बैडमिंटन टूर्नामेंट के चेयरमैन डा.अखिलेष दास गुप्ता ने दिनांक 27-01-17 को प्रातः सत्र में रेड क्रास सोसायटी के सहयोग से एक रक्तदान षिविर का भी आयोजन किया गया है। इसमें बैडमिंटन से सम्बद्ध अंतरराष्ट्रीय अंपायर, कोच, आफिषियल एवं यूपी ओलंपिक एसोसिएषन के पदाधिकारी भी रक्तदान के इस पुनीत कार्य में सहयोग करेंगे। इस रक्तदान षिविर को भारतीय बैडमिंटन टीम के मुख्य कोच पद्मश्री पुलेला गोपीचंद ने भी समर्थन किया है एवं भूरि-भूरि प्रषंसा की है।

Comments