प्रीमियर बैडमिंटन लीग : चेन्नई स्मैशर्स फाइनल में, मुंबई राकेट्स से होगी भिड़ंत

सिंधु की जीत से स्मैशर्स ने अवध वारियर्स को 4-1 से दी मात


 नई दिल्ली। चेन्नई स्मैशर्स ने प्रीमियर बैडमिंटन लीग के पहले सेमीफाइनल में अवध वारियर्स को 4-1 से मात देकर दूसरे सत्र के फाइनल में प्रवेश कर लिया।
फाइनल में चेन्नई स्मैशर्स का मुकाबला कल मुुंबई राकेट्स से होगा जिसने एक अन्य सेमीफाइनल में हैदराबाद हंटर्स को 3-(-1)  से मात दी।
पीबीएल का हाईवोल्टेज फाइनल शनिवार को दिल्ली में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में कुल छह करोड़ की ईनामी राशि दांव पर होगी जिसमें विजेता को तीन करोड़ व उपविजेता को डेढ़ करोड़ मिलेंगे। वहीं तीसरे व चौथे स्थान पर रहने वाली टीमों को 75-75 लाख का पुरस्कार मिलेगा।
सीरीफोर्ट स्टेडियम में शुक्रवार को खेले जा रहे सेमीफाइनल मुकाबलों में पी.कश्यप ने चेन्नई स्मैशर्स व के.श्रीकांत ने अवध वारियर्स के लिए पुरुष एकल मैच जीतकर अवध वारियर्स व चेन्नई स्मैशर्स के मध्य खेले जा रहे पहले सेमीफाइनल को रोमांचक मोड़ पर पहुंचा दिया था। हालांकि उसके बाद चेन्नई के ट्रंप मैच में रियो ओलंपिक की रजत पदक विजेता पीवी सिंधु ने अवध वारियर्स की साइना नेहवाल को 11-7, 11-8 से मात दी।
चाइना ओपन चैंपियन सिंधु किसी भी टूर्नामेंट में लंदन ओलंपिक की कांस्य पदकधारी साइना को नहीं हरा सकीं हैं। सभी की निगाहें आज दोनों के बीच होने वाले मुकाबले पर लगीं थीं जिसमें सिंधू ने महिला एकल के अहम मैच में अपनी सीनियर साइना पर जीत दर्ज की जो चेन्नई का ट्रंप मैच भी था।
इसके बाद वी शेम गोह व मार्कस किडो की जोड़ी पुरुष डबल्स का वारियर्स का ट्रंप मैच भी गंवा बैठी।
इससे पहले अवध वारियर्स के बोडिन इशारा व सावित्री अमृतापेई ने पहला मिक्स डबल्स का मैच जीता। इसके बाद पहले पुरुष एकल में चेन्नई स्मैशर्स के पी.कश्यप ने अवध वारियर्स के वांग की विसेंट को 11-4, 11-6 से हराया। इसके बाद दूसरे पुरुष एकल में अवध वारियर्स के के.श्रीकांत ने चेन्नई स्मैशर्स के टामी सुगियार्तो के खिलाफ 14-12, 11-7 से जीत दर्ज की।
मिक्स डबल्स: अवध वारियर्स के बोडिन इशारा व सावित्री अमृतापेई ने चेन्नई स्मैशर्स के क्रिस एडकॉक व ग्रैबिएल एडकॉक को 9-11, 11-8, 11-5 से मात दी। वारियर्स ने इस जीत से 1-0 की शुरुआती बढ़त बनाई। पहले गेम में बोडिन व सावित्री ने बे्रक तक 6-5 की बढ़त बनाई औैर इसे 9-8 की बराबरी पर ले गए लेकिन उसके बाद क्रिस व ग्रैबिएल लगातार तीन अंक जुटाते हुए जीत दर्ज की। दूसरे गेम में बोडिन व सामित्री ने ब्रेक तक 6-4 की बढ़त बनाई लेकिन उसके बाद उन्हें प्रतिद्वंद्वी से कड़ी टक्कर मिली। फिर भी इस जोड़ी ने दूसरा गेम 11-8 से अपने नाम कर लिया। तीसरे व निर्णायक गेम में वारियर्स की जोड़ी ने ब्रेक तक 6-2 की बढ़त बनाने के बाद 11-5 से जीत दर्ज की।
पुरुष सिंगल्स प्रथम: चेन्नई स्मैशर्स के अनुभवी खिलाड़ी पी.कश्यप ने अवध वारियर्स के वांग की विसेंट को 11-4, 11-6 से मात दी। इसके चलते चेन्नई ने मुकाबले में 1-1 की बराबरी हासिल कर ली।
वांग ने पहले गेम में शुरुआती अंक जुटाया। हालांकि कश्यप ने नेट पर बेहतरीन खेल दिखाते हुए शानदार स्मैश जड़ते हुए अंक जुटाने शुरू किए और ब्रेक तक 6-2 की बढ़त बनाते हुए 11-4 से जीत दर्ज की। इस गेम में कश्यप ने प्रतिद्वंद्वी को बे्रक के बाद सिर्फ दो अंक जुटाने दिए। दूसरे गेम में भी कश्यप ने अपना दबदबा बनाए रखा और 3-0 की बढ़त बनाते हुए तेज सर्विस करते हुए प्रतिद्वंद्वी को कोई खास मौका नहीं दिया और बे्रक तक कश्यप की बढ़त 6-2 रही। ब्रेक के बाद  वांग ने कुछ तेज शॉट खेलते हुए अंक हासिल किए लेकिन कश्यप ने अपने अनुभव का इस्तेमाल करते हुए इस गेम में 11-6 से जीत दर्ज की।
पुरुष सिंगल्स टू: अवध वारियर्स के के.श्रीकांत ने चेन्नई स्मैशर्स के टामी सुगियार्तो को 14-12, 11-7 से मात दी। इस जीत से अवध वारियर्स ने मुकाबले में 2-1 अंक के साथ दोबारा बढ़त बनाई।
पहले गेम में सुगियार्तो ने वारियर्स के अपने भारतीय प्रतिद्वंद्वी पर दबदबा बनाए रखा लेकिन 3-1 के स्कोर के बाद श्रीकांत ने 4-4 व 5-5 से बराबरी हासिल की और ब्रेक में 6-5 की बढ़त बनाई। इस बढ़त को श्रीकांत 9-7 तक ले गए जिसके बाद सुुगियार्तो ने 9-9 से बराबरी हासिल की। हालांकि श्रीकांत ने कड़ी टक्कर के बाद यह गेम 14-12 से अपने नाम किया। दूसरे गेम में टामी सुगियार्तो ने ब्रेक तक 6-3 की बढ़त बनाई लेकिन श्रीकांत ने वापसी करते हुए यह गेम 11-7 से अपने नाम कर लिया।
महिला सिंगल्स: यह चेन्नई स्मैशर्स का ट्रंप मैच था जिसमें चेन्नई स्मैशर्स की ओलंपिक रजत पदक विजेता पीवी सिंधु ने अवध वारियर्स की साइना नेहवाल को 11-7, 11-8 से मात दी। ट्रंप मैच में मिली इस जीत से चेन्नई स्मैशर्स ने दोहरा अंक जुटाते हुए 3-2 की बढ़त बना ली।
पुरुष डबल्स: यह अवध वारियर्स का ट्रंप मैच था जिसमें वारियर्स के वी शेम गोह व मार्कस किडो को  चेन्नई स्मैशर्स के मैड्ïस कोल्डिंग व क्रिस एडकॉक ने 11-3, 12-10 से मात दी। चूंकि अवध वारियर्स ने ट्रंप मैच गंवाया इसके चलते उसे एक अंक का नुकसान उठाना पड़ा और चेन्नई स्मैशर्स ने 4-1 की जीत से फाइनल में प्रवेश कर लिया।
----------------------------------------------------------------------------------

हैदराबाद ने भुगता ट्रंप मैच में कैरोलीना मारीन की हार का खामियाजा

मुंबई राकेट्स शानदार जीत के साथ फाइनल में 
नई दिल्ली। मुंबई राकेट्स ने पीबीएल के दूसरे सेमीफाइनल में हैदराबाद हंटर्स को 3-(-1) से मात दी।  हैदराबाद हंटर्स के मैच में कैरोलीना मारीन को मुंबई राकेट्ïस की सुंग जी हृयून ने मात दी। चूंकि यह हैदराबाद का ट्रंप मैच था जिसके चलते हैदराबाद को एक नकारात्मक अंक मिला। इसके बाद मुंबई राकेट्स के ट्रंप मैच में एचएस प्रणय ने हैदराबाद हंटर्स के समीर वर्मा को 11-8, 15-13 से हराया। इस जीत के साथ मुंबई राकेट्ïस ने 3-(-1) की बढ़त बना ली। अंपायरों ने फिर इस अंक को ही अंतिम परिणाम घोषित कर दिया क्योंकि हैदराबाद अगर शेष तीन मैच भी जीत जाती तो उसको एक अंक गंवाना पड़ता और इस परिस्थिति में भी मुंबई राकेट्स की जीत होती।
दूसरे सेमीफाइनल में पहला मैच महिला सिंगल्स का खेला गया जो हैदराबाद हंटर्स का ट्रंप मैच था जिसमें मुंबई राकेट्स की सुंग जी हृयून ने आश्चर्यजनक प्रदर्शन करते हुए हैदराबाद हंटर्स से खेल रही ओलंपिक चैंपियन कैरोलीना मारीन को 6-11, 11-6, 11-5 से हराते हुए उलटफेर भरी जीत दर्ज की। इस जीत के साथ मुुंबई राकेट्ïस ने मुकाबले में 1-(1)   की बढ़त बना ली। ओलंपिक चैंपियन मारीन ने पहला गेम 11-6 से जीता लेकिन बाद के गेम में लय को कायम नहीं रख सकी।
वहीं इसके बाद पुरुष सिंगल्स वन मुुंबई राकेट्स का ट्रंप मैच था जिसमें मुंबई के एचएस प्रणय ने हैदराबाद हंटर्स के समीर वर्मा को 11-8, 15-13 से हराया। ट्रंप मैच में मिली इस जीत से मुंबई राकेट्स ने दोहरा अंक जुटाते हुए 3-(-1) की विजयी बढ़त बना ली।


Comments