चेन्नई स्मैशर्स बना बैडमिंटन के दूसरे संस्करण का सरताज़

पीबीएल के फाइनल में मुुंबई राकेट्स को 4-3 से दी मात


------------------------------------------------------------------------------------------------------------
विजेता चेन्नई स्मैशर्स को तीन करोड़ रुपए का चेक व विजेता ट्रॉफी मिली। वहीं उपविजेता मुंबई राकेट्स को उपविजेता ट्रॉफी व 1.5 करोड़ का चेक मिला। वहीं सेमीफाइनल में हार का सामना करने वाली अवध वारियर्स व हैदराबाद हंटर्स को 75-75 लाख रुपए का चेक मिला।
------------------------------------------------------------------------------------------------------------
नई दिल्ली। चेन्नई स्मैशर्स के थाई खिलाड़ी तैंगसोक सेइनबूसोक की अंतिम निर्णायक मुकाबले में भारत के अजय जयराम के खिलाफ पिछडऩे के बाद वापसी करते हुए जीत दर्ज करने के चलते चेन्नई स्मैशर्स ने मुुंबई राकेट्स के खिलाफ 4-3 की जीत के साथ इस हाई वोल्टेज लीग के दूसरे संस्करण का विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया।
मुंबई राकेट्स की टीम पीबीएल के पहले संस्करण में दिल्ली एसर्स से हार कर उपविजेता रही थी।
आज खेले गए फाइनल में ट्रंप मैच में क्रिस व ग्रैबिएल की जोड़ी तथा उसके बाद पीवी सिंधु की चेन्नई के लिए शानदार जीत के बाद मुंबई राकेट्स की जोड़ी के द्वारा पुरुष डबल्स व एचएस प्रणय के द्वारा सिंगल्स मैच जीतने के बाद लोगों की निगाह प्रीमियर बैडमिंटन लीग (पीबीएल) के फाइनल मुकाबले में चेन्नई स्मैशर्स के तैंगसोक व मुंबई के जयराम के बीच होने वाले टाई के अंतिम मैच पर टिकी थी क्योंकि इस मैच की ही जीत से तय होना था कि पीबीएल की चमचमाती ट्रॉफी का हकदार इस बार कौन बनेगा
चेन्नई और मुंबई ने अपने अपने ट्रंप मैच जीते। मुंबई के एच एस प्रणय ने चेन्नई पी कश्यप को हराकर स्कोर 3-3 कर दिया था लेकिन दुनिया के 11वें नंबर के खिलाड़ी सेइनबूसोक ने सुनिश्चित किया कि चेन्नई की टीम खिताब जीते।
चेन्नई के पति-पत्नी की जोड़ी क्रिस और गैब्रिएल एडकॉक ने मिक्स डबल्स मैच 11-9 11-6 से हराया।  चाइना आपेन चैंपियन पीवी सिंधु ने मुंबई से खेल रही दुनिया की तीसरे नंबर और दुबई सुपर सीरीज फाइनल की उप विजेता कोरिया की सुंग को 11-8 11-8 से हराया।
इसके बाद मुुंबई राकेट्ïस की जोड़ी ने पुरुष डबल्स मैच जीता। हालांकि मुंबई के लिए एचएस प्रणय ने पहले पुरुष सिंगल्स में पी.कश्यप को 11-4, 8-11, 11-8 से हराया। वहीं निर्णायक मुकाबले में सेइनबूसोक  ने मुुंबई के अजय जयराम को 9-11 11-7 11-3 से मात दी।
मिक्स डबल्स: चेन्नई स्मैशर्स का ट्रंप मैच जिसमें चेन्नई से क्रिस एडकॉक व ग्रैबिएल एडकॉक ने मुुंबई राकेट्स की निपितिपोन फुआंगफुएट व जेइबा नादियेजादा को 11-9, 11-6 से मात दी। ट्रंप मैच में मिली इस जीत से स्मैशर्स ने दोहरा अंक जुटाते हुए मुकाबले में 2-0 की बढ़त बना ली। क्रिस व ग्रैबिएल ने पहले गेम में शानदार जुगलबंदी दिखाई और प्रतिद्वंद्वी ने भी उन्हें कड़ी टक्कर दी। चेन्नई की जोड़ी ने ब्रेक तक 6-5 की बढ़त बनाई और 11-9 से जीत दर्ज की। दूसरे गेम में मुंबई की जोड़ी ने आक्रामकता दिखाते हुए 6-4 की बढ़त बनाई लेकिन क्रिस व ग्रैबिएल ने वापसी करते हुए यह गेम 11-6 से अपने नाम कर लिया।
महिला सिंगल्स: चेन्नई स्मैशर्स की पीवी सिंधु ने मुंबई राकेट्स की सुंग जी हृयून को 11-8, 11-8 से मात दी। इस जीत के साथ चेन्नई ने 3-0 की बढ़त बनाई। पहले गेम में सिंधु ने 29 शॉट की रैली बनाते हुए 2-0 की बढ़त बनाई लेकिन सुंग ने पहले तो 2-2 से बराबरी की और फिर 4-3 की बढ़त बनाई लेकिन उसकी गलती के चलते सिंधु ने ब्रेक तक 6-4 की बढ़त बनाई और 11-8 से जीत दर्ज की। दूसरा गेम भी सिंधु ने 11-8 से अपने नाम किया।
पुरुष डबल्स: मुंबई राकेट्स का ट्रंप मैच जिसमें मुंबई के ली यांग देई व निपितिपोन फुआंगफुएट ने चेन्नई स्मैशर्स के क्रिस एडकॉक व मैड्स कोल्डिंग को 12-10, 11-6 से मात दी। ट्रंप मैच में मिली इस जीत के चलते मुुंबई को दोहरा अंक मिला जिसके चलते मुंबई ने दो अंक जुटाया और मुकाबले का स्कोर 3-2 रहा।
ली व निपितपोन ने कड़े संघर्ष के बाद पहला गेम 12-10 से अपने नाम किया। दूसरे गेम में मुंबई की जोड़ी ने मैच के महत्व को दिखाते हुए आक्रामक रवैया अपनाया और कोर्ट पर शानदार जुगलबंदी का नजारा पेश करते हुए ब्रेक तक 6-2 की बढ़त बनाई और 11-6 से दूसरा गेम अपने नाम किया।
पुरुष सिंगल्स वन: मुंबई राकेट्ïस के एचएस प्रणय ने चेन्नई स्मैशर्स के पी.कश्यप को 11-4, 8-11, 11-8 से मात दी। इस जीत के साथ मुंबई राकेट्ïस ने मुकाबले में 3-3 से बराबरी हासिल कर ली।
पहले गेम मेें कश्यप ने कुछ अच्छे स्मैश खेले लेकिन ब्रेक तक वह सिर्फ एक अंक ही जुटा सके ओर प्रणय ने ब्रेक तक 6-1 की बढ़त बनाते हुए यह गेम 11-4 से अपने नाम कर लिया। दूसरे गेम में पी.कश्यप ने अपने अनुभव का इस्तेमाल करते हुए ब्रेक तक 6-3 की बढ़त बनाई और 11-8 से जीत दर्ज की। तीसरे व निर्णायक गेम में प्रणय ने ब्रेक तक 6-3 की बढ़त बना ली और 11-8 की जीत से यह मैच अपनी झोली में डाल लिया।
पुरुष सिंगल्स टू: चेन्नई स्मैशर्स के तैंगसोक सेइनबूसोक ने मुुंबई राकेट्ïस के अजय जयराम को 9-11, 11-7, 11-3 से मात दी। इस जीत के साथ ही चेन्नई स्मैशर्स ने 4-3 की जीत से पीबीएल की ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया।
पहले गेम में अजय जयराम ने ब्रेक तक 6-4 की बढ़त बनाते हुए 11-8 से जीत दर्ज की। दूसरे गेम में तैंगसोक नेक 11-7 से जीत दर्ज की। तीसरे व निर्णायक गेम में तैंगसोक ने 11-3 की जीत से मैच अपने नाम करते हुए पीबीएल की ट्रॉफी का हकदार चेन्नई स्मैशर्स को बना दिया। 

Comments