प्रीमियर बैडमिंटन लीग : मुुंबई राकेट्स पर जीत से चेन्नई सेमीफाइनल में

बेंगलुरु। चेन्नई स्मैशर्स ने ट्रंप मैच में क्रिस व ग्रैबिएल की मिक्स डबल्स में जीत के बाद ओलंपिक रजत पदक विजेता पीवी सिंधु ने टीम की ओर से महिला सिंगल्स में मुंबई की सुन जी हृयूंग को 11-8, 12-10 से हराया जिससे चेन्नई ने प्रीमियर बैडमिंटन लीग में मंगलवार को खेले गए मैच में मुुंबई राकेट्स को 4-3 से मात देते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।
आज के मुकाबले में पुरुष सिंगल्स के पहले मैच में चेन्नई की ओर से ओलंपियन पी.कश्यप हार गए थे। इसके बाद क्रिस व ग्रैबिएल ने ट्रंप मैच जीता जिसके बाद पुरुष सिंगल्स में चेन्नई के टामी सुगियार्तो ने भी जीत दर्ज की। वहीं टाई के अंतिम मुंबई के ट्रंप मैच में पुरुष युगल्स  में ली योंग देई व निपितिपोन ने जीत दर्ज की।
पुरुष सिंगल्स वन: मुंबई राकेट्ïस के युवा खिलाड़ी एचएस प्रणय बनाम चोट से उबरने के बाद सफल वापसी के लिए जूझ रहे चेन्नई स्मैशर्स के पी.कश्यप को 11-9, 13-11 से मात दी। इस जीत से मुंबई ने मुकाबले में 1-0 की बढ़त बना ली। पहले गेम में प्रणय ने बे्रक तक 6-4 की बढ़त बना ली थी। ब्रेक के बाद कश्यप ने कुछ अच्छे स्मैश खेलते हुए पांच अंक जुटाते हुए वापसी की कोशिश की लेकिन प्रणय ने 11-9 से पहला गेम जीत लिया। दूसरे गेम में कश्यप ने ब्रेक तक 6-4 की बढ़त बनाई लेकिन प्रणय ने वापसी करते हुए पहला गेम 13-11 से अपने नाम कर लिया।
मिक्स डबल्स: यह चेन्नई स्मैशर्स का ट्रंप मैच था जिसमें चेन्नई स्मैशर्स के क्रिस एडकॉक व ग्रैबिएल एडकॉक ने मुंबई राकेट्ïस के चिराग शेट्ïटी व जेइबा नादियाजेदा को 9-11, 11-2, 11-7 से मात दी। ट्रंप मैच में इस जीत के साथ चेन्नई स्मैशर्स ने मुकाबले में 2-1 की बढ़त बना ली।
बनाम पहले गेम में मुंबई की जोड़ी ने ब्रेक तक 6-3 की बढ़त बनाते हुए 11-9 से जीत दर्ज की। दूसरे गेम में क्रिस व ग्रैबिएल ने पलटवार किया और प्रतिद्वंद्वी को बिना कोई मौका देते हुए ब्रेक तक 6-1 की बढ़त बना ली। इसके बाद मुंबई की जोड़ी सिर्फ एक अंक जुटा सकी जबकि क्रिस व ग्रैबिएल ने आसानी से अंक जुटाते हुए 11-2 से जीत दर्ज की। तीसरे व निर्णायक गेम में क्रिस व ग्रैबिएल ने 11-7 से जीत दर्ज करते हुए मैच अपने नाम कर लिया।
पुरुष सिंगल्स टू: चेन्नई स्मैशर्स के टॉमी सुगियार्तो ने मुंबई राकेट्स के अजय जयराम को 8-11, 11-2, 11-5 से मात दी। इस जीत से चेन्नई स्मैशर्स की बढ़त 3-1 हो गई। अजय जयराम ने एक-एक अंक के लिए हुए संघर्ष के बाद इंडोनेशियाई प्रतिद्वंद्वी को पहले गेम में 11-8 से मात दी। हालांकि दूसरे गेम में सुगियार्तो ने जयराम को कोई मौका दिए बिना 11-2 से जीत दर्ज की। तीसरे व निर्णायक गेम में टामी सुगियार्तो ने 11-5 से जीत दर्ज की।
महिला सिंगल्स: चेन्नई स्मैशर्स से ओलंपिक रजत पदक विजेता पीवी सिंधु ने मुंबई राकेट्ïस की सुंग जी हृयून को 11-8, 12-10 से मात दी जिससे चेन्नई ने मुकाबले में 4-1 की अजेय बढ़त बना ली।
पुरुष डबल्स: यह मुंबई राकेट्ïस का ट्रंप मैच था जिसमें मुंबई के ली योंग देई व निपितिपोन फुआंगफुएट ने चेन्नई स्मैशर्स के क्रिस एडकॉक व मैड्ïस पिलियर्स को 11-3, 11-5 सेे मात दी। इस मैच में मुंबई को मिले दोहरे अंक के सहारे मुकाबले का अंतिम स्कोर 4-3 से चेन्नई स्मैशर्स के पक्ष में रहा।
पुरुष डबल्स: यह मुंबई राकेट्ïस का ट्रंप मैच था जिसमें मुंबई के ली योंग देई व निपितिपोन फुआंगफुएट ने चेन्नई स्मैशर्स के क्रिस एडकॉक व मैड्स पिलियर्स को 11-3, 11-5 सेे मात दी। इस मैच में मुंबई को मिले दोहरे अंक के सहारे मुकाबले का अंतिम स्कोर 4-3 से चेन्नई स्मैशर्स के पक्ष में रहा।




Comments