राष्ट्रीय स्तर के घरेलू टूर्नामेंटों में अब ऑनलाइन इंट्री सिस्टम
लखनऊ। यूं तो हर खेल संघ देश के लिए पदक जीतने वाले अपने खिलाडिय़ों को नगद पुरस्कार देते है लेकिन भारत में दो ओलंपिक पदक विजेता देने वाले खेल बैडमिंटन में पदक विजेता खिलाडिय़ों, उनके प्रशिक्षको का सम्मान अब अनोखे अंदाज में बैडमिंटन स्टार नाइट में होगा।
यह निर्णय बेंगलुरु में हुई भारतीय बैडमिंटन संघ (बाई) की बैठक की अध्यक्ष डा.अखिलेश दास गुप्ता की अध्यक्षता में हुई कार्यकारी समिति की बैठक में लिया गया। इस बैठक में खिलाडिय़ों की प्राइजमनी बढ़ाने, बैडमिंटन को लोकप्रिय बनाने के प्रोग्राम को आगे बढ़ाने के साथ भारतीय शटलरों के लिए घरेलू बैडमिंटन लीग व एशियन बैडमिंटन लीग के आयोजन की संभावनाओं पर विचार के साथ राष्टï्रीय स्तर के घरेलू टूर्नामेंटों में ऑनलाइन इंट्री सिस्टम लागू करने का भी निर्णय लिया गया।
बाई अध्यक्ष डा.अखिलेश दास गुप्ता के अनुसार अब से भारतीय बैडमिंंटन संघ बैडमिंटन स्टार नाइट नाम से अपना सालाना वार्षिक आयोजन करेगा। इस आयोजन के दौरान खिलाडिय़ों, कोचों, अंपायरों, अधिकारियों व अन्य सपोर्ट स्टाफ को भव्य व ग्लैमरस अंदाज में पुरस्कृत किया किया जाएगा।
रियो ओलंपिक में पीवी सिंधु के रजत पदक जीतने के अलावा विभिन्न टूर्नामेंटों में शटलरों के शानदार प्रदर्शन की इस बैठक के दौरान भरपूर सराहना की गई। कमेटी ने बैठक में विभिन्न खिलाडिय़ों व कोचों को दी जाने वाली प्राइजमनी पर अपनी मुहर लगा दी गई। इसमें देश को दो ओलंपिक पदक दिलाने वाले खिलाड़ी तैयार करने वाले राष्टï्रीय बैडमिंटन कोच पी.गोपीचंद को दी जाने वाली पुरस्कार राशि बढ़ाकर 25 लाख रुपए कर दी गई। पूर्व में गोपीचंद को 15 लाख रुपए देने की घोषणा की गई थी।
इस दौरान बैडमिंटन के स्तर को ऊंचा उठाने के लिए कोच द कोचेज व शटल टाइम प्रोग्राम के बेहतर परिणाम को देखते हुए इन्हें लागू रखने का निर्णय लिया गया।
घरेलू बैडमिंटन लीग व एशियन बैडमिंटन लीग के आयोजन पर भी विचार
कार्यकारी समिति ने भारतीय शटलरों के लिए एक घरेलू बैडमिंटन लीग के आयोजन की संभावनाओं पर भी विचार किया गया। भारत में होने वाली इस प्रस्तावित लीग में सिर्फ घरेलूू शटलर हिस्सा लेंगे। वहीं बैडमिंटन एशिया कंफेडरेशन (बीएसी) व बैडमिंटन वल्र्ड फेडरेशन (बीडब्लूएफ) के सहयोग से एशियन बैडमिंटन लीग के आयोजन की संभावनाएं भी तलाशी गई।
कार्यकारी समिति ने यह भी निर्णय लिया कि इस साल अप्रैल से राष्टï्रीय स्तर के सभी घरेलू टूर्नामेंटों में आनलाइन इंट्री सिस्टम की जाएगी। इस निर्णय पर विचार के बाद मुहर लगा दी गई।
डा.अखिलेश दास गुप्ता के अनुसार बैडमिंटन को नए आयाम देने वाली प्रीमियर बैडमिंटन लीग (पीबीएल) की बढ़ती हुई लोकप्रियता को देखते हुए इस लीग के अगले सत्र में दो नई टीमें जोड़ी जाएगी जिस पर कार्यकारी समित ने रजामंदी दे दी।
विजय सिन्हा बाई से निष्कासित
लखनऊ। भारतीय बैडमिंटन संघ (बाई) के महासचिव डा. विजय सिन्हा को बेंगलुरु में हुई कार्यकारी समिति की बैठक के दौरान सर्वसम्मति से पद से हटा दिया गया।
बाई अध्यक्ष डा. अखिलेश दास गुप्ता ने अपनी आपात शक्तियों का उपयोग करते हुए यह फैसला किया जिससे सर्वसम्मति से स्वीकार कर लिया गया। उनके स्थान पर अनूप नारंग को संघ का मानद माहसचिव नामित किया गया है। डा. सिन्हा गबन, धोखाधड़ी, भाई भतीजावाद, पक्षपात, दुव्र्यवहार, खिलाडिय़ों के उत्पीडऩ के संबंध में न्यायिक जांच का सामना कर रहे हैं। वर्तमान में डा.विजय सिन्हा अपने ऊपर लगे आरोपों के चलते न्यायिक जांच का भी सामना कर रहे हैं। कार्यकारी समिति की बैठक के दौरान यह भी निर्णय लिया गया कि भारतीय बैडमिंटन संघ (बाई) की वार्षिक आम सभा (एजीएम) की बैठक अनूप नारंग निकट भविष्य में बुलाएंगे ताकि विजय सिन्हा के ऊपर लगे आरोपों के संबंध में अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा सके।
Comments