लखनऊ के अरशद ने जीता 'मिलियन डॉलर किक का फाइनल

15 हजार डालर के इनाम के बने हकदार

 मिल सकता है अमेरिका में एनएफल में खेलने का मौका
लखनऊ। 
लखनऊ विश्वविद्यालय के गोलकीपर अरशद खान ने दिल्ली में हुए 'द मिलियन डॉलर किक सीरीज के पहले चरण में जीत दर्ज की जिससे उन्होंने अमेरिकी फुटबॉल में संभावित स्वप्निल सफर की ओर पहला कदम बढ़ाया।
 बीस वर्षीय वर्लिगंटन निवासी अरशद ने इस जीत के साथ ही 15 हजार डालर का इनाम अपने नाम कर लिया।
अरशद ने कभी अमेरिकी फुटबाल या एनएफएल का नाम नहीं सुना था, उन्होंने तीन दिन के ट्रायल के अंतिम दिन सीरीफोर्ट मैदान में 'द मिलियन डॉलर किकÓ के राष्ट्रीय फाइनल्स में 61 यार्ड की किक जड़कर जीत दर्ज की। इस जीत के बाद अरशद अगर आने वाले राउंड में भी क्वालीफाई कर जाते है तो उन्हें अमेरिका में फुटबॉल की बारीकियां सीखने के लिए दो महीने वहां रहने का मौका मिलेगा। अरशद लखनऊ विश्वविद्यालय के लिए अंडर-16 और अंडर-19 राज्य टीमों में खेल चुके हैं।
अरशद ने करीब सौ लोगों को पछाड़कर यह उपलब्धि अर्जित की।
आज फाइनल राउंड में अरशद के सामने मिथुन समांता की 60 याड्र्स की चुनौती थी। इसमें अरशद ने 61 यार्ड की किक जड़ते हुए बाजी मारी। दिल्ली के कुशंत चौहान और कुबेर बिष्ट ने 58.3 यार्ड के साथ ड्रॉ खेला। गाजियाबाद के सुमित यादव 57 यार्ड के साथ पांचवे पायदान पर रहे।
चौक स्टेडियम में प्रैक्टिस करने वाले अरशद अभ्यास के लिए गर्मियों में सुबह पांच बजे व सर्दियों में 5:30 बजे तक स्टेडियम आ जाते हैं।
माता-पिता की इकलौती संतान अरशद के पिता मोहम्मद रज्जाक निजी संस्थान में नौकरी करते हैं तथा वह लविवि में बीए थर्ड ईयर में विद्यार्थी है। अरशद ने कहा कि अब मेरे दिमाग में हर हाल में अमेरिका के लिए क्वालीफाई करने का लक्ष्य है।
जिला फुटबॉल संघ के सचिव कन्हैया लाल ने बताया कि अरशद किसी भी मौसम में अभ्यास नहीं छोड़ता है तथा मुझे यकीन है कि वह एनएफएल के लिए भी क्वालीफाई करेगा।

Comments