नई दिल्ली। ट्रंप मैच में ओलंपिक स्वर्ण विजेता कैरोलीना मारीन की रोमांचक जीत के सहारे हैदराबाद हंटर्स ने प्रीमियर बैडमिंटन लीग में दिल्ली एसर्स को 5-2 से मात देते हुए इस प्रतिष्ठिïत लीग के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।
पीबीएल में अवध वारियर्स, चेन्नई स्मैशर्स व मुंबई राकेट्ïस पहले ही सेमीफाइनल में जगह बना चुके थे।
लीग के दोनों सेमीफाइनल शुक्रवार को दिल्ली में खेले जाएंगे जबकि फाइनल मुकाबला 14 जनवरी को दिल्ली में ही होगा।
कल पहले सेमीफाइनल में अवध वारियर्स की भिड़ंत चेन्नई स्मैशर्स से होगी। इस तरह से लोगों को दो ओलंपिक पदक विजेताओं का मुकाबला देखने को मिल सकता है। बताते चले कि ओलंपिक कांस्य विजेता साइना नेहवाल अवध वारियर्स तथा ओलंपिक रजत पदक विजेता चेन्नई स्मैशर्स से खेल रही हैं।
वहीं दूसरे सेमीफाइनल में मुंबई राकेट्ïस के सामने हैदराबाद हंटर्स की चुनौती होगी। सेमीफाइनल की शुरुआत शाम 6:30 बजे से होगी।
इस मुकाबले मेें महिला सिंगल्स के हैदराबाद के ट्रंप मैच में कैरोलीना मारीन ने दिल्ली की नितिचोन जिंदापोल को 15-14, 11-4 से हराया। वहीं इससे पहले पुरुष सिंगल्स में हैदराबाद हंटर्स के समीर वर्मा ने तथा मिक्स डबल्स में सात्विक साई राज व चाऊ ने जीत दर्ज की। वहीं दिल्ली के ट्रंप मैच में जैन ओ जोर्गेंसन ने हैदराबाद हंटर्स के राजीव ओसेफ को 11-5, 11-7 से हराया।
मुकाबले के अंतिम मैच पुरुष डबल्स में तैन बून हेयोंग व तैन वी कियोंग ने जीत दर्ज की।
पुरुष सिंगल्स वन: हैदराबाद हंटर्स के समीर वर्मा ने दिल्ली एसर्स के सिरिल वर्मा को 8-11, 11-3, 11-2 से हराया। इस जीत से हंटर्स ने टाई में 1-0 की शुरुआती बढ़त बनाई। सिरिल ने रोमांंचक मुकाबले के बाद पहला गेम 11-8 से अपने नाम किया। दूसरे गेम में समीर ने ब्रेक तक 6-1 की बढ़त बनाई। ब्रेक के बाद सिरिल सिर्फ दो ही अंक जुटा सके और समीर वर्मा ने 11-3 से जीत दर्ज की। तीसरा व निर्णायक गेम 6-1 की बढ़त के साथ समीर वर्मा ने 11-2 से जीता। इस गेम में सिरिल वर्मा खुलकर नहीं खेल सके।
मिक्स डबल्स: हैदराबाद हंटर्स के सात्विक साई राज व चाऊ हो वाह ने दिल्ली एसर्स के ब्लादीमिर इवानोव व ज्वाला गुट्ïटा को 11-3, 11-4 से मात दी। इस जीत से हैदराबाद ने मुकाबले में 2-0 की बढ़त बना ली। सात्विक व चाऊ की युवा जोड़ी ने आसानी से पहला गेम 11-3 से अपने नाम कर लिया। हैदराबाद के खिलाडिय़ों ने दूसरे गेम मं ब्रेक तक 6-2 की बढ़त बनाई और फिर 11-4 से जीत दर्ज की।
पुरुष सिंगल्स: यह दिल्ली एसर्स का ट्रंप मैच था जिसमें दिल्ली के जैन ओ जोर्गेंसन ने हैदराबाद हंटर्स के राजीव ओसेफ को 11-5, 11-7 से मात दी। ट्रंप मैच में मिली इस जीत के सहारे दिल्ली ने दोहरा अंक हासिल करते हुए मुकाबले में 2-2 की बढ़त बना ली।
जोर्गेसन ने पहले गेम में शानदार अंदाज में ब्रेक तक 6-2 की बढ़त बनाई और 11-5 से जीत दर्ज की। दूसरे गेम में 2-2 की बराबरी के बाद जोर्गेसन ने नेट पर बेहतरीन खेल दिखाया और ब्रेक तक 6-4 की बढ़त बना ली। हालांकि ब्रेक के बाद उन्हें राजीव ने एक-एक अंक के लिए कड़ी टक्कर दी लेकिन जोर्गेसन ने यह शानदार स्मैश के सहारे 11-7 से अपने नाम कर लिया।
महिला सिंगल्स: हैदराबाद हंटर्स का टं्रप मैच जिसमें हैदराबाद की कैरोलीना मारीन ने दिल्ली की नितिचोन जिंदापोल को 15-14, 11-4 से मात दी। टंरंप मैच में मिली इस जीत के सहारे हैदराबाद हंटर्स ने दोहरा अंक जुटाते हुए मुकाबले में 4-2 की बढ़त बनाई।
ओलंपिक स्वर्ण विजेता कैरोलीना मारीन ने कोर्ट पर शानदार खेल दिखाते हुए कई शानदार स्मैश लगाए और पहले गेम में बे्रेक तक 6-1 की बढ़त बना ली। जिंदापोल ने ब्रेक के बाद मारीन को कड़ी टक्कर दी और मैच में 8-8 से बराबरी बनाई। इसके बाद जिंदापोन ने गेम प्वाइंट बनाया और एक-एक अंक जुटाते हुए दोनों 14-14 की बराबरी पर पहुंची जिसमें मारीन ने विजयी अंक जुटाते हुए 15-14 से जीत दर्ज की। दूसरे गेम में कैरोलीना मारीन ने 11-4 से जीत दर्ज की।
पुरुष डबल्स: हैदराबाद हंटर्स के तैन बून हेयोंग व तैन वी कियोंग ने दिल्ली एसर्स के ब्लादीमिर इवानोव व इवान सोजानोव को 11-9, 13-11 से मात दी जिसके सहारे हैदराबाद हंटर्स ने मुकाबले में 5-2 से जीत दर्ज की।
Comments