रणजी मैचों में यूपी की ओर से दिखा चुके है जलवा
लखनऊ। योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में प्रचंड बहुमत के साथ सत्तारुढ़ होने वाली प्रदेश भाजपा सरकार में पूर्व रणजी क्रिकेटर मोहसिन रजा बतौर राज्य मंत्री शामिल हुए।आज 47 सदस्यीय कैबिनेट में मोहसिन रजा का नाम भी चौंकाने वाला रहा क्योंकि भाजपा ने किसी मुस्लिम को टिकट नहीं दिया था। मोहसिन रजा को कैबिनेट में शाामिल करने से दो संदेश गए है। एक तो प्रखर हिंदुत्ववादी योगी आदित्यनाथ की सरकार में एक मुस्लिम चेहरे के साथ एक खिलाड़ी भी शामिल हो गया है।
बताते चले कि उन्नाव जिले के सफीपुर निवासी पूर्व रणजी क्रिकेटर मोहसिन रजा एक हरफनमौला क्रिकेटर है। दाए हाथ के उम्दा बल्लेबाज मोहसिन एक उम्दा तेज गेंदबाज भी है। उन्होंने यूपी की ओर से कई रणजी मैच खेले है।
मोहसिन रजा उत्तर प्रदेश बीजेपी में प्रवक्ता है। 49 साल के मोहसिन रजा ने गवर्नमेंट जुबली इंटर कॉलेज तथा लखनऊ यूनिवर्सिटी से पढ़ाई भी की है। वह अभी किसी भी सदन के सदस्य नहीं हैं। नियम के मुताबिक छह महीने के अंदर उन्हें विधानसभा के किसी एक सदन का सदस्य बनना अनिवार्य होगा।
मोहसिन रजा को कौन सा विभाग एलाट होगा ये तो तय नहीं है लेकिन उम्मीद है कि उन्हें कोई अहम विभाग दिया जाएगा। वैसे यूपी में अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, वक्फ बोर्ड समेत कई ऐसे निगम है जिनका अध्यक्ष मुस्लिम ही होता है।
मोहसिन रजा समाजसेवा के तौर पर कार्य करते है तथा प्रदेश में खेल के उत्थान के लिए सक्रिय रहते हैं। क्रिकेटर से राजनेता बने मोहसिन रजा टीवी पर बीजेपी का पक्ष मजबूती से रखते हैं। साल 2013 में मोहसिन रजा उस समय चर्चा में आए थे जब उन्होंने बीजेपी के समर्थन में पोस्टर लगाया था। बीजेपी ने इस बार मुस्लिम समुदाय के प्रति अपने रुख को लचीला बनाते हुए इस बार टिकट भले ही नहीं दिया लेकिन अपनी गलती को सुधार करते हुए मंत्रिमंडल में एक मुस्लिम चेहरे को मंत्री बना रही है।
पूर्व भारतीय क्रिकेटर चेतन चौहान प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री, मंत्रिमंडल में अब दो खिलाड़ी भी शामिल
लखनऊ। भारत के पूर्व बल्लेबाज और अमरोहा की नौगांवा सीट से विधायक चेतन चौहान भी प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री बनाए गए है। इसको मिलाकर योगी आदित्यनाथ के मंत्रिमंडल में दो खिलाड़ी शामिल हो गए है।
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज व निफ्ट चेयरमैन व चेतन चौहान को इस बार नौगावां सादात से उम्मीदवार बनाया गया था। इससे पहले 2012 में बीजेपी से यहां उतारे गए युद्धवीर सिंह पांचवें स्थान पर रहे थे। ऐसे में चेतन चौहान जातीय वोटों की एक बड़ी दतादाद के कारण आगे किये गये। यहां चौहान मतदाता चालीस हजार से अधिक हैं। चेतन इससे पहले बीजेपी से सांसद भी रहे हैं।
प्रदेश के खेल जगत को अब मिलेगा नया आयाम
लखनऊ। दो क्रिकेटर्स को उत्तर प्रदेश के मंंत्रिमंडल में जगह मिलने पर खेल जगत में भी खुशी की लहर दौड़ गई। लोगों ने इस फैसले के बाद उम्मीद जताई कि अब प्रदेश के खेल जगत को एक नया आयाम मिलेगा। उत्तर प्रदेश जूडो एसोसिएशन के सीईओ मुनव्वर अंजार ने प्रदेश के दोनों क्रिकेटर्स के मंत्री बनने पर बधाई दी। एसोसिएशन ऑफ लखनऊ क्रिकेटर्स ने चेतन चौहान और मोहसिन रजा के मंत्री बनाए जाने पर उन्हें शुभकामनाएं दी। इसके अलावा लखनऊ जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव बी आर वरुण, लखनऊ जिला फुटबॉल संघ के सचिव कन्हैया लाल समेत कई संघों के पदाधिकारियों ने बधाई दी है।
------------------------
Comments