विभागीय समीक्षा बैठक में खेल मंत्री चेतन चौहान ने कसे अधिकारियों व कोचों के पेंच
बिना अनुमति तैनाती स्थल न छोडऩे की दी ताकीदलखनऊ। प्रदेश सरकार की मंशा खेल व खिलाड़ी के सर्वागीण विकास की है तथा इसके लिए अधिकारी कमर कस कर जुट जाए। इसमें किसी किस्म की कोताही बर्दाश्त नहीं होगी। प्रदेश सरकार के खेल मंत्री चेतन चौहान ने सोमवार को केडी सिंह बाबू स्टेडियम में आयोजित विभागीय समीक्षा बैठक में उपस्थित अधिकारियों व कोचों को दी।
इसी के साथ उन्होंने यह भी कहा कि सभी पूरे अनुशासन के साथ काम करे तथा समय से आफिस पहुंचे। वहीं तैनाती स्थल पर रहे और बिना सक्षम अधिकारी की अनुमति के कार्यालय न छोड़े। यदि ऐसा हुआ तो सख्त कार्यवाही होगी। वहीं उन्हें ताकीद की प्रदेश सरकार की नीतियों के अनुरुप रणनीति बनाए तथा अब अगली बैठक में इन अपेक्षाओं पर काम किया जाएगा।
बैठकर कोचिंग देना छोड़े, तैयार करें खिलाडिय़ों का रिपोर्ट कार्ड
वहीं उन्होंने प्रशिक्षकों को निर्धारित किट व समय से कोचिंग देने की नसीहत के साथ यह भी कहा कि बैठकर नहीं खिलाडिय़ों के साथ मिलकर कोचिंग करें। इसके साथ कोच प्रतिदिन खिलाडिय़ों का रिपोर्ट कार्ड तैयार करे जिसमें इस बात का उल्लेख हो कि उस खिलाड़ी ने द्वारा क्या अभ्यास किया गया। वहीं उन्होंने स्टेेडियम परिसर व मैदानों में पूरी सफाई बरतने की नसीहत दी और कहा कि कोई भी पान-मसाला, तम्बाकू व किसी नशीले पदार्थ का सेवन न करे और न ही गन्दगी करें।
अगले पांच साल में होने वाले इंटरनेशन टूर्नामेंटों के लिए बनाए रोडमैप
खेल मंत्री ने इसके साथ भी यह ताकीद की कि हमारे खिलाडिय़ों को हर वह सुविधा प्रदान की जाए जिसकी उन्हें अभ्यास के लिए दरकार हो ताकि वह अभी से आगामी टूर्नामेंटों के लिए अभ्यास शुरू कर दें और प्रशिक्षण स्थलों पर पूरी सफाई बरती जाए। उन्होंने कहा कि इससे खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन कर सकेंगे। वहीं उन्होंने अगले पांच साल के अंदर होने वाले अंतर्राष्ट्रीय खेलों में प्रदेश के खिलाडिय़ों के बेहतर प्रदर्शन करते हुए पदक जीतने के लिए रणनीति बनाने के लिए कहा और ताकीद की कि इसके लिए गहन प्रशिक्षण जरूरी होगा तथा प्रशिक्षक भी अभी से अपनी जिम्मेदारी समझ कर कार्य करें।
खेल उपकरणों का हो पूरा उपयोग, गुणवत्ता के साथ हो निर्माण कार्य
उन्होंने यह भी कहा कि जो खेल उपकरण उपलब्ध कराए गए हो उसका अधिक से अधिक सदुपयोग हो। यदि कहीं पर ऐसा न हो रहा हो तो उसकी सूचना निदेशालय को दी जाए ताकि आवश्यकतानुसार संबंधित जिलों में बैठकर उसका सदुपयोग किया जा सके।
खेल मंत्री ने विभिन्न अंचलों में चल रहे निर्माण कार्य को गुणवत्ता के साथ कराने के निर्देश दिए और कहा कि जहां भी निर्माण चल रहा है उस मंडल व जनपद के अधिकारी निर्माण कार्यो का समय-समय पर निरीक्षण करें और मानकों के अनुसार निर्माण कार्य पूरा कराएं। वहीं जहां गलत तरीके से निर्माण कार्य हो रहा है तो उसको तत्काल बंद कराए और इसकी सूचना सक्षम अधिकारी को दें।
जिलों में करेंगे औचक निरीक्षण
उन्होंने अगले तीन माह का लक्ष्य निर्धारित करते हुए कहा कि समस्त विभागीय अधिकारी अपने अधीनस्थ जनपदों में समस्त कार्य सहीं कर ले क्योकि किसी भी जनपद का कभी भी औचक निरीक्षण किया जा सके। यदि इस दौरान कहीं कमी मिली तो संबंधित अधिकारी के विरूद्घ कड़ी कार्यवाही होगी।
क्रीड़ा भारती के समन्वय से आयोजित करें खेल प्रतियोगिताएं
उन्होंने यह भी कहा कि स्टेडियम में अधिक से अधिक प्रतियोगिताएं आयोजित की जाए जिससे खिलाडिय़ों को ज्यादा एक्सपोजर मिले तथा इस दौरान पर्या
बैठक के बाद जब लंच की बारी आई तो खेल मंत्री केडी सिंह बाबू स्टेडियम में बनी मेस की ओर बढ़ गए। खेल मंत्री की मंशा थी कि जिस मेस में खिलाड़ी खाना खाते है वहीं खाकर खाने की गुणवत्ता परखेंगे।
Comments