विराज सागर दास बने बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया के उपाध्यक्ष

लखनऊ में हुई बैठक में असम के हेमंत बिस्शर्मा को बनाया गया अध्यक्ष 

दिवंगत डा.अखिलेश दास गुप्ता को कार्यकारी परिषद की बैठक में दी गई श्रद्धांजलि
अब डा.अखिलेश दास गुप्ता की स्मृति में होगी इंडिया ओपन सुपर सीरीज
लखनऊ। बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया (बाई) की रविवार को गोमतीनगर स्थित मैरिएट फेयरफील्ड होटल में हुई कार्यकारी परिषद की बैठक में एसोसिएशन के दिवंगत अध्यक्ष स्वर्गीय डा. अखिलेश दास गुप्ता को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए उनके निधन से रिक्त हुए संस्था के अध्यक्ष के पद पर भाजपा नेता व असम बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष हेमंत विस्शर्मा को अंतरिम अध्यक्ष चुना गया।
इस बैठक में यूपी बैडमिंटन एसोसिएशन के चेयरमैन विराज सागर दास (दिवंगत डा.अखिलेश दास गुप्ता के पुत्र) को एसोसिएशन का उपाध्यक्ष चुना गया जबकि हरियाणा के देवेंद्र सिंह वरिष्ठï उपाध्यक्ष चुने गए।
बैठक की शुरुआत में दिवंगत डा.अखिलेश दास गुप्ता को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए भारत में होने वाले सुपर सीरीज टूर्नामेंट को इस साल से डा.अखिलेश दास की स्मृति में कराए जाने का प्रस्ताव पारित किया गया।
बैठक के बाद नवनिर्वाचित अध्यक्ष हेमंत विस्शर्मा ने कहा कि दिवंगत डा.अखिलेश दास गुप्ता ने बैडमिंटन को जिस तरह शिखर पर पहुंचाया उन गौरवशाली उपलब्धियों को आगे बढ़ाते हुए बैडमिंटन को और ऊंचाईयों पर पहुंचाने के लिए काम करेंगे ताकि जिस तरह लंदन में कांसा, रियो ओलंपिक में रजत पदक जीता उसी तरह टोक्यो ओलंपिक में भारतीय शटलर स्वर्ण पदक जीते। उन्होंने कहा कि इसके लिए नेशनल बैडमिंटन कोच पी.गोपीचंद से भी चर्चा हुई है तथा ओलंपिक के साथ अन्य इंटरनेशनल टूर्नामेंट में भी भारतीय खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन करे। इसके लिए रोड मैप तैयार कर उसके हिसाब से कार्य करते हुए कोचिंग सहित अन्य सभी मुृद्ïदों को क्रियान्वित करेेंगे।
भाजपा नेता व असम के स्वास्थ्य मंत्री भी हेमंत ने कहा कि मेरा लक्ष्य डा.अखिलेश दास गुप्ता के अधूरे कार्यो को पूरा करने पर भी रहेगा तथा  प्रीमियर बैडमिंटन लीग के और भव्य अंदाज में आयोजन के साथ भारतीय शटलरों के लिए इंडियन बैडमिंटन लीग व एशियन शटलरों के लिए भी लीग कराने की रूपरेखा तैयार की जाएगी।  इसके अलावा डा.साहब ने अपने कार्यकाल में जिन अन्य योजनाओं की शुरुआत की उसको भी और बेहतर तरीके से संचालित करने की भी रूपरेखा तैयार करेंगे। 

Comments