आइटा अंडर-18 टेनिस: वंश व शगुन कुमारी को दोहरी खिताबी सफलता


लखनऊ। उत्तर प्रदेश के वंश यादव व शगुन कुमारी ने आल इंडिया आइटा अंडर-18 टेनिस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन से बालक व बालिका वर्ग में एकल व युगल खिताब अपने नाम कर लिए। उन्नाद टेनिस अकादमी में हुए टूर्नामेंट में बालक एकल फाइनल में वंश यादव ने यूपी के ही ओम यादव को 6-2, 6-3 से मात दी। 
बालक युगल फाइनल में वंश व ओम यादव की जोड़ी ने यूपी के ही अंशुमान सिंह और अनिकेत को 3-6, 6-0, (10-6) से हराकर खिताब जीता।
बालिका एकल फाइनल में तीसरी वरीय यूपी की शगुन कुमारी ने शीर्ष वरीय यति बिसेन को 6-4, 6-3 से मात देते हुए उलटफेर के साथ खिताब जीता। बालिका युगल फाइनल में शगुन कुमारी व यति बिसेन की जोड़ी ने सासा कटियार व शक्ति मिश्रा को 7-5, 6-4 से मात दी।

Comments