लखनऊ। दूसरी वरीय यूपी के अंशुमान सिंह आइटा अंडर-18 टेनिस चैंपियनशिप के प्री क्वार्टर फाइनल में उलटफेर का शिकार होकर बाहर हो गए। उन्नाड टेनिस अकादमी आशियाना में खेली जा रही इस चैंपियनशिप में अंशुमान को गैरवरीय महाराष्ट्र के डी साहा ने 6-3, 6-1 से मात देते हुए आश्चर्यजनक जीत दर्ज की।
बालिका वर्ग के क्वार्टर फाइनल में यूपी की टॉप सीड यति बिसेन, तीसरी वरीय शगुन कुमारी ओर दूसरी वरीय सासा कटियार ने जीत से अंतिम चार में जगह बनाई। बालक वर्ग में टॉप सीड यूपी के वंश यादव, तीसरी वरीय अनिकेत श्रीवास्तव ने जीत से क्वार्टर फाइनल में इंट्री की।
बालिका वर्ग के क्वार्टर फाइनल में यूपी की टॉप सीड यति बिसेन, तीसरी वरीय शगुन कुमारी ओर दूसरी वरीय सासा कटियार ने जीत से अंतिम चार में जगह बनाई। बालक वर्ग में टॉप सीड यूपी के वंश यादव, तीसरी वरीय अनिकेत श्रीवास्तव ने जीत से क्वार्टर फाइनल में इंट्री की।
बालिका क्वार्टर फाइनल में शीर्ष वरीय यति बिसेन (यूपी) ने संतुष्टि गौतम (यूपी) को 6-1, 6-0 से, शक्ति मिश्रा (यूपी) ने श्रेया पांडे (यूपी) को 6-1, 6-0 से, तीसरी वरीय शगुन कुमारी (यूपी) ने आद्या मिश्रा (यूपी) को 6-1, 6-0 से और दूसरी वरीय सासा कटियार (यूपी) ने नंदिनी अग्रवाल (यूपी) को 6-4, 6-2 से हराया
बालक प्री-क्वार्टर फाइनल में टॉप सीड वंश यादव (यूपी) ने तमोघना दास (पश्चिम बंगाल) को 6-4, 6-4 से, सरनाव घोष (पश्चिम बंगाल) ने डी सीड (पश्चिम बंगाल) को 2-6, 6-4, 7-5 से, हुरहान सोनी (यूपी) ने गौरव सिंह (यूपी) को 5-7, 6-0, 6-2 से, डी. साहा (महाराष्ट्र) ने दूसरी वरीय अंशुमान सिंह (यूपी) को 6-3, 6-1 से, विकेश चौरसिया (यूपी) ने मुकुल लोधी (यूपी) को 6-1, 6-4 से और प्रणव मिश्रा (यूपी) ने शुभ्रोकांति (यूपी) को 6-0, 6-0 से हराया
बालक प्री-क्वार्टर फाइनल में टॉप सीड वंश यादव (यूपी) ने तमोघना दास (पश्चिम बंगाल) को 6-4, 6-4 से, सरनाव घोष (पश्चिम बंगाल) ने डी सीड (पश्चिम बंगाल) को 2-6, 6-4, 7-5 से, हुरहान सोनी (यूपी) ने गौरव सिंह (यूपी) को 5-7, 6-0, 6-2 से, डी. साहा (महाराष्ट्र) ने दूसरी वरीय अंशुमान सिंह (यूपी) को 6-3, 6-1 से, विकेश चौरसिया (यूपी) ने मुकुल लोधी (यूपी) को 6-1, 6-4 से और प्रणव मिश्रा (यूपी) ने शुभ्रोकांति (यूपी) को 6-0, 6-0 से हराया
Comments