विश्व मूकबधिर जूडो प्रतियोगिता में भारतीय महिला जूडो टीम को कांस्य पदक


लखनऊ:
भारतीय महिला जूडो टीम ने वरसाइल (फ्रांस) में 27 से 30 अक्टूबर तक हुई विश्व मूकबधिर जूडो प्रतियोगिता में अन्तिम दिन अच्छा प्रदर्शन करते हुये टीम चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीता। इस टीम में यूपी की दिव्या भी शामिल थी।

टीम में यूपी की दिव्या भी है शामिल

महिला टीम चैम्पियनशिप में तुर्की, रूस, यूक्रेन, कोरिया, फ्रांस, एवं भारत की जूडो टीम ने हिस्सा लिया। महिला जूडो टीम में दिव्या तिवारी (उत्तर प्रदेश), निर्चरा (हरियाणा) व रखषिंदा महक (जम्मू कश्मीर) शामिल थी। यह जानकारी डेफ जूडो एसोसिएशन ऑफ इण्डिया की महासचिव श्रीमती आयशा मुनव्वर ने प्रेस विज्ञप्ति में दीं।

Comments