लखनऊ जिला बैडमिंटन : सिद्धार्थ मिश्रा व मानसी सिंह एकल विजेता, इन्होने भी बिखेरी चमक


लखनऊ। सिद्धार्थ मिश्रा व मानसी सिंह ने आरपी सिंह स्मारक जिला बैडमिंटन चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए पुरुष व महिला सिंगल्स का खिताब जीत लिया।बीबीडी यूपी बैडमिंटन अकादमी में संपन्न इस चैंपियनशिप में महिला डबल्स में मानसी ने श्रुति मिश्रा के साथ जोड़ी बनाकर खेलते हुए खिताबी जीत दर्ज की।
दूसरी ओर पुरुष डबल्स में मोक्ष सारस्वत व नमन लडकानी ने ट्राफी अपने नाम की। चैंपियनशिप में कल बालक अंडर-13 सिंगल्स का खिताब जीतने वाले ओजस खन्ना ने आज इस वर्ग में डबल्स खिताब भी जीता।
बालक अंडर-13 डबल्स में ओजस व संस्कार चैंपियन बने। दूसरी ओर इस चैंपियनशिप में धारा गुप्ता, श्रुति व विदुषी ने दो खिताब जीते जबकि उदीयमान खिलाड़ी प्रभास कुमार चार वर्गो में विजेता बने। पुरुष सिंगल्स फाइनल में सिद्धार्थ मिश्रा ने मोक्ष सारस्वत को तीन गेम तक चले मुकाबले में 16-21, 21-14, 21-13 से मात दी।
महिला सिंगल्स फाइनल में अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी मानसी सिंह ने रिधिमा थापा को 22-20, 21-17 से मात दी। पुरूष डबल्स फाइनल में मोक्ष सारस्वत व नमन लडकानी ने आशीष पाण्डेय व मोहम्मद समी को 21-10, 21-17 से, महिला डबल्स फाइनल में शीर्ष वरीय मानसी सिंह व श्रुति मिश्रा ने श्वेता राज वर्मा व स्नेहा सिंह को 21-8, 21-10 और मिक्स डबल्स फाइनल में शीर्ष वरीय सिद्धार्थ मिश्रा व श्रुति मिश्रा ने दूसरी वरीय शौर्य प्रताप सिंह व स्नेहा सिंह को 21-6, 21-9 से मात देकर खिताब जीता।
प्रतियोगिता के समापन व पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि श्रीमती वन्दना सहगल (डीन, राजकीय वास्तुकला महाविद्यालय, लखनऊ) एवं विशिष्ट अतिथि श्री पंकज सचान (डिप्टी कमिश्नर, आयकर विभाग) ने पुरस्कार बांटे।

अन्य वर्गो के विजेता

  • बालिका अंडर-13 सिंगल्स में धारा गुप्ता
  • बालक अंडर-15 सिंगल्स, बालक अंडर-17 सिंगल्स, बालक अंडर-19 सिंगल्स में प्रभास कुमार
  • बालिका अंडर-15 सिंगल्स में विदुषी मिश्रा,
  • बालिका अंडर-17 सिंगल्स में पावनी कालरा,
  • बालिका अंडर-19 सिंगल्स में रिधिमा थापा,
  • बालक अंडर-13 डबल्स में ओजस खन्ना व संस्कार यादव,
  • बालिका अंडर-13 डबल्स में धारा गुप्ता व प्रियांशी गोला,
  • बालक अंडर-15 डबल्स मंें शिवम पाण्डेय व शिवम यादव,
  • बालिका अंडर-15 डबल्स में स्कंदा पाण्डेय व विदुषी मिश्रा,
  • मिक्स अंडर-17 डबल्स में भूमेश उतरानी व शचि मिश्रा,
  • बालक अंडर-17 डबल्स में फरहान खान व प्रभास कुमार,
  • बालिका अंडर-17 डबल्स में नेहल मित्तल व पावनी कालरा,
  • मिक्स अंडर-19 डबल्स में नीतेश ठाकुर व रिधिमा थापा,
  • बालक अंडर-19 डबल्स में फरहान खान व रौनक तिवारी
  • बालिका अंडर-19 डबल्स में अयोना कुमारी व निकिता सूरी

Comments