मेजबान यूपी की जीत से शुरूआत, असम को इतने गोल से दी मात

लखनऊ। मेजबान उत्तर प्रदेश की टीम ने झांसी के मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में शुरु हुई 11वीं हाकी इण्डिया सीनियर नेशनल महिला हाकी चैंपियनशिप में असम की टीम को 2-0 गोल से मात देकर अपने अभियान की शानदार शुरूआत की।

11वीं हाकी इण्डिया सीनियर नेशनल महिला हाकी चैंपियनशिप


पहले दिन खेले गए एक अन्य मैच में राजस्थान ने अंडमान व निकोबार की टीम के खिलाफ गोलों की बौछार करते हुए 21-0 से एकतरफा जीत दर्ज की। चैंपियनशिप का मुख्य अतिथि राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), खेल , युवा कल्याण एवं पंचायती राज विभाग उपेन्द्र तिवारी ने किया। 

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथिगण में झांसी के सांसद अनुराग शर्मा, विधायक जवाहरलाल राजपूत जिला पंचायत अध्यक्ष पवन कुमार गौतम व जिलाधिकारी, आन्द्रा वामसी तथा डॉ आरपी सिंह (खेल निदेशक व महासचिव यूपी हाकी) भी मौजूद रहे।

हाकी इंडिया के तत्वावधान में यूपी हॉकी के तत्वावधान में जिला प्रशासन झांसी के सहयोग से आयोजित इस चैंपियनशिप में 29 टीमें हिस्सा ले रही है।

आज खेले गए पहले मैच में हॉकी झारखंड ने दिल्ली को 3-0 गोल से हराया। दूसरे मैच में हाकी राजस्थान ने हाकी अंडमान व निकोबार टीम को 21-0 गोल से मात दी। तीसरे मैच में  हाकी कर्नाटक ने तेलंगाना हाकी को 7-0 गोल से मात दी। 

वहीं हॉकी यूनिट ऑफ  तमिलनाडु ने त्रिपुरा हॉकी को 12-0 गोल से मात दी। इसके अलावा अन्य मैचों में यूपी हाकी ने असम हाकी को 2-0 गोल से और केरल हाकी ने जम्मू व कश्मीर को 4-0 गोल से हराया। 

Comments