लखनऊ। लखनऊ सहित रायबरेली, विवेक अकादमी वाराणसी और प्रयागराज ने केडी सिंह बाबू स्वर्ण जयंती राज्य स्तरीय सब जूनियर बालक हॉकी प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल में जीत से सेमीफाइनल में जगह बना ली।
इस पर जांच में पता चला कि झांसी नेे घोषित टीम (जिनका मेडिकल भी हो चुका था) से अलग दो खिलाड़ियों को खिला लिया था। इस पर कमेटी ने झांसी की टीम को प्रतियोगिता से बाहर करने का निर्णय लेते हुए रायबरेली को विजेता घोषित कर दिया गया।
पद्मश्री मोहम्मद शाहिद सिंथेटिक हाकी स्टेडियम में खेली जा रही इस प्रतियोगिता में झांसी की टीम जीत के बाद भी प्रतिद्वंद्वी रायबरेली टीम के प्रोटेस्ट के चलते बाहर हो गई। मैच में झांसी ने टाईब्रेकर में 5-4 से जीत दर्ज की। फिर रायबरेली टीम ने झांसी के दो खिलाड़ियों के खिलाफ प्रोटेस्ट किया।
रायबरेली, विवेक अकादमी और प्रयागराज भी अंतिम चार में
इस पर जांच में पता चला कि झांसी नेे घोषित टीम (जिनका मेडिकल भी हो चुका था) से अलग दो खिलाड़ियों को खिला लिया था। इस पर कमेटी ने झांसी की टीम को प्रतियोगिता से बाहर करने का निर्णय लेते हुए रायबरेली को विजेता घोषित कर दिया गया।
इस मैच में झांसी से मुनि कुशवाहा ने आठवें मिनट में और शिवम कुशवाहा ने 44वें मिनट में गोल दागा। रायबरेली की ओर से राजा कुमार ने 34वें मिनट में पेनाल्टी कार्नर से गोल दागा। इसके बाद उमर फारुख ने 58वें मिनट में गोल किया था। निर्धारित समय में दोनों टीमें 2-2 गोल से बराबरी पर थी।
दूसरे क्वार्टर फाइनल में मेजबान लखनऊ ने सहारनपुर को एकतरफा 3-0 गोल से मात दी। लखनऊ से राज यादव ने 24वें मिनट में पहला गोल दागा। इसके बाद वंश राठौर ने 30वें व 39वें मिनट में गोल दागे।
तीसरा क्वार्टर फाइनल भी एकतरफा रहा जिसमें विवेक अकादमी वाराणसी ने इटावा को 3-0 से मात दी। मैच में दोनों ही टीमों ने एक-दूसरे को टक्कर दी लेकिन मध्यांतर तक दोनों ही टीमें गोल करने में नाकाम रही। मध्यांतर के बाद वाराणसी के खिलाड़ियों ने आक्रामक रणनीति से प्रतिद्वंद्वी के डी पर लगातार आक्रमण किए।
दूसरे क्वार्टर फाइनल में मेजबान लखनऊ ने सहारनपुर को एकतरफा 3-0 गोल से मात दी। लखनऊ से राज यादव ने 24वें मिनट में पहला गोल दागा। इसके बाद वंश राठौर ने 30वें व 39वें मिनट में गोल दागे।
तीसरा क्वार्टर फाइनल भी एकतरफा रहा जिसमें विवेक अकादमी वाराणसी ने इटावा को 3-0 से मात दी। मैच में दोनों ही टीमों ने एक-दूसरे को टक्कर दी लेकिन मध्यांतर तक दोनों ही टीमें गोल करने में नाकाम रही। मध्यांतर के बाद वाराणसी के खिलाड़ियों ने आक्रामक रणनीति से प्रतिद्वंद्वी के डी पर लगातार आक्रमण किए।
विवेक अकादमी से ऋषु पाल ने 42वें मिनट में, अमन यादव ने 44वें मिनट मे और आर्यन पाल ने 54वें मिनट में गोल दागे। चौथे क्वार्टर फाइनल में प्रयागराज ने आजमगढ़ को 7-2 गोल से मात दी।
प्रयागराज से समद खान ने छठें, 11वें और 43वें मिनट में गोल किए। वहीं शिव शंकर ने 17वें व 37वें मिनट में दो गोल किए। इसके बाद मोहम्मद कशान (27वां मिनट) और अहमद हसन उस्मानी ने 54वें मिनट में गोल किया। आजमगढ़ से आनन्द राजभर और आदित्य कुमार ने एक-एक गोल किए।
कल के मैच
- पहला सेमीफाइनल: लखनऊ बनाम रायबरेली (दोपहर दो बजे)
- दूसरा सेमीफाइनल: विवेक अकादमी वाराणसी बनाम प्रयागराज (3ः30 बजे)
Comments