लखनऊ। सहारनपुर, झांसी, विवेक अकादमी, इटावा और आजमगढ़ ने केडी सिंह बाबू स्वर्ण जयंती सब-जूनियर बालक अंडर-14 हाकी प्रतियोगिता में जीत से अगले दौर मेे प्रवेश किया। वहीं एक अन्य मैच में प्रयागराज ने करमपुर को शूटआउट में 3-0 से मात दी।
वहीं प्रयागराज और करमपुर के बीच पूरे मैच में दोनों ही टीमों के बीच कड़ी टक्कर हुई लेकिन निर्धारित समय मंें 3-3 से बराबरी के बाद प्रयागराज ने शूटआउट में 3-0 से जीत दर्ज की। दिन के पहले मैच में झांसी ने भदोही को 2-1 गोल से मात दी।
मोहम्मद शाहिद हाकी स्टेडियम में विवेक अकादमी ने बहराईच को 9-0 गोल से मात दी। इस मैच में दबाव में आयी बहराईच की टीम अंत तक उबर नहीं सकी। विवेक अकादमी की ओर से अभिषेक सिंह ने तीन गोल दागे। उनका साथ देते हुए कप्तान आर्यन पाल और रिशू पाल ने दो-दो गोल किए जबकि आयुष गुप्ता और प्रतिभादित्य सिंह ने एक-एक गोल का योगदान किया।
वहीं प्रयागराज और करमपुर के बीच पूरे मैच में दोनों ही टीमों के बीच कड़ी टक्कर हुई लेकिन निर्धारित समय मंें 3-3 से बराबरी के बाद प्रयागराज ने शूटआउट में 3-0 से जीत दर्ज की। दिन के पहले मैच में झांसी ने भदोही को 2-1 गोल से मात दी।
हालांकि भदोही की टीम ने शुरू में आक्रामकता दिखाई और आदित्य पाल ने 29वें मिनट में मिले पेनाल्टी कार्नर को गोल में तब्दील किया। हालांकि इसके बाद झांसी ने अपनी रणनीति में बदलाव किया और प्रतिद्वंद्वी खेमे में जाकर कई मूव बनाए। झांसी की ओर से शिवम कुशवाहा ने 30वें मिनट और अभय भट्ट ने 59वें मिनट में मैदानी गोल दागा।
आजमगढ़ ने प्रतापगढ़ को 3-1 से हराया। इस मैच में दोनों ही टीमों के बीच कड़ा संघर्ष हुआ जिसमें पहला गोल 29वें मिनट में हुआ। यह गोल शिवम कुमार ने प्रतिद्वंद्वी गोलकीपर को छकाते हुए दागा। इसके बाद 36वें मिनट में अनुज यादव ने साथी खिलाड़ी से मिले पास पर तेजी से गोल दागते हुए टीम की बढ़त 2-0 कर दी।
आजमगढ़ ने प्रतापगढ़ को 3-1 से हराया। इस मैच में दोनों ही टीमों के बीच कड़ा संघर्ष हुआ जिसमें पहला गोल 29वें मिनट में हुआ। यह गोल शिवम कुमार ने प्रतिद्वंद्वी गोलकीपर को छकाते हुए दागा। इसके बाद 36वें मिनट में अनुज यादव ने साथी खिलाड़ी से मिले पास पर तेजी से गोल दागते हुए टीम की बढ़त 2-0 कर दी।
हालांकि प्रतापगढ़ ने फारवर्ड लाइन में बदलाव किया अरैी अदनान अहमद ने 50वें मिनट में मैदानी गोल दागा। इसके बाद आजमगढ़ से शिवम ने पिफर कमाल दिखाया और शिवम कुमार ने 52वें मिनट में गोल दागकर आजमगढ़ की बढ़त 3-1 कर दी जो अंत तक कायम रही।
अन्य मैचों में में सहारनपुर ने प्रियांशु द्वारा 57वें मिनट में पेनाल्टी कार्नर से दागे गोल से कौशाम्बी को 1-0 से मात दी। इसके अलावा इटावा ने कानपुर को 1-0 से मात दी। यह मैच भी काफी रोमांचक रहा और दोनों ही टीमों के बीच कड़ी टक्कर हुई। इस मैच में एक समय ऐसा लग रहा था कि मैच का परिणाम शूटआउट से निकलेगा लेकिन इटावा से सूर्य बघेल ने 54वें मिनट में गोल दागकर टीम को 1-0 से बढ़त दिला दी जो अंत तक कायम रही।
अन्य मैचों में में सहारनपुर ने प्रियांशु द्वारा 57वें मिनट में पेनाल्टी कार्नर से दागे गोल से कौशाम्बी को 1-0 से मात दी। इसके अलावा इटावा ने कानपुर को 1-0 से मात दी। यह मैच भी काफी रोमांचक रहा और दोनों ही टीमों के बीच कड़ी टक्कर हुई। इस मैच में एक समय ऐसा लग रहा था कि मैच का परिणाम शूटआउट से निकलेगा लेकिन इटावा से सूर्य बघेल ने 54वें मिनट में गोल दागकर टीम को 1-0 से बढ़त दिला दी जो अंत तक कायम रही।
Comments