लखनऊ। मेजबान लखनऊ के खिलाड़ियों ने द्वितीय भारत रत्न स्व.अटल बिहारी बाजपेई स्मारक राज्य ताइक्वाण्डो प्रतियोगिता के तीसरे दिन नौ पदक जीतकर अपना दबदबा बना लिया।
केडी सिंह बाबू स्टेडियम के बैडमिंटन हाल में उत्तर प्रदेश ताइक्वाण्डो संघ के तत्वावधान में लखनऊ जिला ताइक्वाण्डो संघ द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता के तीसरे दिन आज आगरा ने 4, लखीमपुर खीरी ने 7, गौतमबुद्धनगर ने 3 स्वर्ण पदक जीते।
लखनऊ की टीम ने इस चैंपियनशिप में अब तक कुल 19 स्वर्ण पदक जीत चुकी है और इसके साथ मेजबान ने ओवरआल चैंपियनशिप के लिए अपनी दावेदारी जता दी है।
लखनऊ के लिए सानिध्य गुप्ता, हरवंश कुमार वाल्मीकि, जुड शंकर, कौशलेंद्र मिश्रा, साक्षी पटेल, मोनिका, काजल यादव, सौम्या यादव, वैष्णवी गुप्ता ने, आगरा के नवीन, तनिष्का कुमार, इम्तियाज अली, आफरीन खान, लखीमपुर खीरी के उरूज सिद्दीकी, अनन्या, राम लखन, तान्या अवस्थी, सिमोन गुप्ता, शिफा परवीन, मलाइका नाज, सीतापुर के लवकुश, बरेली के आयुष पटेल, गौतमबुद्धनगर की अनन्या सिंह, निखिल तोमर, शशांक सिंह, कानपुर की अनुष्का सिंह, बलरामपुर के मोहम्मद अकीब अंसारी, बरेली की सुरीली ने स्वर्ण पदक जीते।

केडी सिंह बाबू स्टेडियम के बैडमिंटन हाल में उत्तर प्रदेश ताइक्वाण्डो संघ के तत्वावधान में लखनऊ जिला ताइक्वाण्डो संघ द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता के तीसरे दिन आज आगरा ने 4, लखीमपुर खीरी ने 7, गौतमबुद्धनगर ने 3 स्वर्ण पदक जीते।
लखनऊ की टीम ने इस चैंपियनशिप में अब तक कुल 19 स्वर्ण पदक जीत चुकी है और इसके साथ मेजबान ने ओवरआल चैंपियनशिप के लिए अपनी दावेदारी जता दी है।
लखनऊ के लिए सानिध्य गुप्ता, हरवंश कुमार वाल्मीकि, जुड शंकर, कौशलेंद्र मिश्रा, साक्षी पटेल, मोनिका, काजल यादव, सौम्या यादव, वैष्णवी गुप्ता ने, आगरा के नवीन, तनिष्का कुमार, इम्तियाज अली, आफरीन खान, लखीमपुर खीरी के उरूज सिद्दीकी, अनन्या, राम लखन, तान्या अवस्थी, सिमोन गुप्ता, शिफा परवीन, मलाइका नाज, सीतापुर के लवकुश, बरेली के आयुष पटेल, गौतमबुद्धनगर की अनन्या सिंह, निखिल तोमर, शशांक सिंह, कानपुर की अनुष्का सिंह, बलरामपुर के मोहम्मद अकीब अंसारी, बरेली की सुरीली ने स्वर्ण पदक जीते।
आज के दिन प्रतियोगिता में उपस्थित संत फिदेलिस इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल ज्योकिम व वाइस प्रिसिंपल जॉनसन तथा श्री जफर अब्बास नकवी (डिप्टी एसपी सुरक्षा, उत्तर प्रदेश) के कर कमलों द्वारा ताइक्वांडो खिलाड़ियों को पदक दिए गए।

तीसरे दिन के परिणामः-
- फ्रेशर क्यूरगी जूनियर बालक (अंडर-51 किग्रा): स्वर्णः हरवंश कुमार वाल्मीकि-लखनऊ, रजतः महेश जाटव-बलरामपुर, कांस्य: हरकीरत सिंह-लखनऊ
- फ्रेशर क्यूरगी कैडेट बालिका (अंडर-47 किग्रा) : स्वर्णः साक्षी रावत-लखनऊ, सार्थिका सिंह-लखनऊ, शैव्या सिंह-बरेली, रति अग्रवाल-बरेली)
- फ्रेशर क्यूरगी कैडेट बालिका (अंडर-51 किग्रा) : स्वर्णः उरूज सिद्दीकी-लखीमपुर खीरी, रजतः विधि पाण्डेय-बरेली, कांस्यः एंड्रा थापा-लखनऊ, श्रेयम पाठक-मथुरा
- फ्रेशर क्यूरगी जूनियर बालिका (अंडर-42 किग्रा) : स्वर्णः काजल यादव-लखनऊ, रजतः अंजली वर्मा- लखीमपुर-खीरी, कांस्यः काजल सिंह-लखनऊ, दीपांशी प्रजापति-लखीमपुर खीरी
- फ्रेशर क्यूरगी पीवी बालिकाः स्वर्णः वैष्णवी सिंह-लखनऊ, श्रेष्ठा सिंह-लखनऊ
- फ्रेशर क्यूरगी सब जूनियर बालक (अंडर-41 किग्रा) : स्वर्णः नवीन-आगरा, रजतः विवान सरदाना, कांस्यः अखिल यादव, शिवाय मिश्रा-लखनऊ
- फ्रेशर क्यूरगी सीनियर बालक (अंडर-54 किग्रा) : स्वर्णः राम लखन-लखीमपुर खीरी, रजतः अंकित कुमार-लखीमपुर-खीरी, कांस्यः ऋषभ गुप्ता-आगरा, नौशाद अली-लखनऊ
- फ्रेशर क्यूरगी जूनियर बालिका (अंडर-44 किग्रा) : स्वर्णः अनन्या-लखीमपुर खीरी, रजतः पूर्वा पाटिल-रायबरेली, कांस्यः अनुष्का सिंह-लखनऊ
- फ्रेशर क्यूरगी जूनियर बालिका (अंडर-63 किग्रा): स्वर्णः अनन्या सिंह-गौतमबुद्धनगर, रजतः भूमि आर्या-मथुरा
- फ्रेशर क्यूरगी जूनियर बालिका (अंडर-52 किग्रा): स्वर्णः तनिष्का कुमार-लखनऊ, रजतः सिमरन खान-लखीमपुर खीरी
- फ्रेशर क्यूरगी कैडेट बालिका (अंडर-41 किग्रा): स्वर्णः तान्या अवस्थी-लखनऊ, रजतः शिवी सिंह-लखनऊ, कांस्यः कुमारी तनन्वी-बरेली, पवित्रा दुबे-लखनऊ
- फ्रेशर क्यूरगी कैडेट बालिका (अंडर-44 किग्रा): स्वर्णः तनिशी श्रीवास्तव-लखनऊ, रजतः अलियान जाफरी-लखनऊ, कांस्यः आरोही अग्रवाल-बरेली।
Comments