महिला टी-20 ट्राफी : टीम ए और टीम डी को पूरे अंक

लखनऊ। सलामी बल्लेबाज शशि बालान (48) की उम्दा पारी से टीम ए ने सीएएल महिला टी-20 क्रिकेट ट्राफी के लीग मैच में टीम ई को रोमांचक मैच में चार रन से मात दी। वही टीम डी ने टीम बी को तीन विकेट से हराया।
सीएसडी सहारा मैदान गोमतीनगर में टीम ए ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में नौ विकेट पर 108 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज शशि बालान ने 47 गेंदों पर 3 चौकों से 48 रन की पारी खेली। इसके अलावा अंकिता सिंह (नाबाद 13) ही दहाई का आंकड़ा पार कर सकी। 


टीम ई से अंशु तिवारी ने दो विकेट लिए। जवाब में टीम ई लक्ष्य का पीछा करते हुए तीन विकेट पर 104 रन ही बना सकी। सलामी बल्लेबाज अपेक्षा त्रिपाठी (50 रन, 56 गेंद, 3 चौके) के नाबाद अर्धशतक के बाद अंशु तिवारी ने 39 रन बनाए लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सकी।
दूसरे मैच में टीम डी ने टीम बी को तीन विकेट से मात दी। टीम बी ने निर्धारित ओवर में आठ विकेट पर 113 रन बनाए। शिवप्रिया पांडेय (22) और एरोमा त्यागी (21) ही टिक कर खेल सकी। टीम डी से शिवानी गुप्ता ने तीन विकेट चटकाए। 
जवाब में टीम डी ने लक्ष्य का पीछा करते हुए एक गेंद शेष रहते हुए सात विकेट के नुकसान पर जीत के लिए जरूरी रन बना लिए। इक्षिता वर्मा (23) और कोमल होरा (29) ने पहले विकेट के लिए 43 रन जोड़े़। उसके नियमित अंतराल में विकेट गिरते रहे लेकिन टीम डी ने जीत दर्ज की।

Comments