आइटा अंडर-14 टेनिस: यूपी के फैज अली किदवई को दोहरी खिताबी सफलता

लखनऊ। यूपी के फैज अली किदवई ने शानदार खेल दिखाते हुए आल इंडिया अंडर-14 टेनिस चैंपियनशिप सीरीज में बालक एकल व युगल खिताब पर कब्जा जमाते हुए दोहरी खिताबी सफलता हासिल की। बालिका एकल में यूपी की अरूधंती डागुर ने खिताब जीता।


एलपीजी टेनिस अकादमी में आयोजित बालक एकल फाइनल में दूसरी वरीय फैज अली किदवई ने यूपी के शीर्ष वरीय सानिध्य द्विवेदी को 7-5, 6-3 से मात देते हुए उलटफेर करते हुए विजेता ट्राफी जीती।
इसके बाद बालक युगल में यूपी के फैज अली किदवई और क्षितिज सिन्हा यूपी के रेयान अजीज खान और वंश राज जलोटा को 7-5, 6-4(10-5) से मात देकर चैंपियन बने।
बालिका वर्ग के फाइनल में एकल वर्ग में यूपी की अरूधंती डागुर ने दिल्ली की मानवी राठी को 6-1, 6-2 से और युगल वर्ग में बिहार की परी सिंह व प्राची भारद्वाज ने यूपी की अरूधंती डागुर व मानवी राठी को 6-1, 4-6(10-7) से हराकर विजेता ट्राफी जीती।

Comments