लखनऊ। महिला कुश्ती सहित कई खेलों में खिलाड़ियों को निखार रहे भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) लखनऊ के क्षेत्रीय केंद्र ने एक नयी उपलब्धि हासिल की है। यहां देश में सबसे बड़े वेटलिफ्टिंग हाल की शुरूआत हो गई है। इसे ऐस समझ सकते हैं कि यहां एक साथ 100 भारोत्तोलक ट्रेनिंग कर सकते है।
इस हाल में वार्मअप एरिया सहित प्रशिक्षण के लिए आधुनिक इक्विपमेंट है और इसके साथ ही साई एनसीओई लखनऊ के एथलीट इंटरनेशनल चैंपियनशिप के लिए अपनी स्किल को सुधार सकते है।
साई लखनऊ के कार्यकारी निदेशक संजय सारस्वत के अनुसार इस वेटलिफ्टिंग हाल में 42 मीटर व्यास की गोल आकार की इमारत है जिसका क्षेत्रफल 15 हजार वर्ग फुट हैं। यहां एक छत के नीचे 26 वेटलिफ्टिंग प्लेटफार्म हैं।
इस हाल में वार्मअप एरिया सहित प्रशिक्षण के लिए आधुनिक इक्विपमेंट है और इसके साथ ही साई एनसीओई लखनऊ के एथलीट इंटरनेशनल चैंपियनशिप के लिए अपनी स्किल को सुधार सकते है।
एक साथ ट्रेनिंग कर सकते है 100 भारोत्तोलक
साई लखनऊ के कार्यकारी निदेशक संजय सारस्वत के अनुसार इस वेटलिफ्टिंग हाल में 42 मीटर व्यास की गोल आकार की इमारत है जिसका क्षेत्रफल 15 हजार वर्ग फुट हैं। यहां एक छत के नीचे 26 वेटलिफ्टिंग प्लेटफार्म हैं।
कई अंतरराष्ट्रीय भारोत्तोलकों को तैयार करने वाले कोच जीपी शर्मा के अनुसार हमने जिस विश्व स्तरीय सुविधा वाले उपकरणों और प्लेटफार्मों की मांग की थी। उन्होंने भारतीय वेटलिफ्टिंग संघ को धन्यवाद दिया।
दूसरी ओर पूर्व अंतर्राष्ट्रीय भारोत्तोलक और द्रोणाचार्य अवार्डी हंसा शर्मा के अनुसार यूरोप में कई देशो में वेटलिफ्टिंग के लिए इतना बड़ा सेटअप नहीं है। यहां ऐसी सुविधाए है जहां लगभग 100 भारोत्तोलक एक साथ ट्रेनिंग ले सकते है।
Comments