लखनऊ। रिधिमा थापा ने स्व.आरपी सिंह स्मारक लखनऊ जिला बैडमिंटन चैंपियनशिप के पहले दिन बालिका सिंगल्स अंडर-19 के क्वार्टर फाइनल में उलटफेर करते हुए दूसरी वरीय नेहल मित्तल को 30-18 से मात देकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
इसी वर्ग के दूसरे क्वार्टर फाइनल में शीर्ष वरीय पावनी कालरा ने स्नेहा सिंह को 30-24 से मात दी। बाबू बनारसी दास बैडमिंटन अकादमी, गोमती नगर में खेली जा रही तीन दिवसीय इस प्रतियोगिता के पहले दिन बालिका सिंगल्स अंडर-17 के क्वार्टर फाइनल में वेन्या सिंह ने स्कंदा पाण्डेय को 30-22 से मात दी।
इसके साथ बालक अंडर-19 सिंगल्स के प्री क्वार्टर फाइनल में रौनक तिवारी ने शीर्ष वरीय मुकुल वर्मा को 30-21 से हराकर उलटफेर किया। इसके अलावा अन्य मुकाबलो में भूमेश उतरानी ने दिविज सिंह को 30-20 से, प्रभाष कुमार ने पार्थ अग्रवाल को 30-11 से, युवराज सिंह ने आदित्य सिंह को 30-26 से, नीतेश ठाकुर ने मो.समी को 30-26 से और शीर्ष वरीय शौर्य प्रताप सिंह ने हर्ष सिंह चौहान को 30-21 से हराकर अंतिम आठ में जगह बनाई।
बालक अंडर-15 के राउंड ऑफ 16 में शिवम यादव, हर्ष प्रताप सिंह, ओजस खन्ना, आदित्य जोशी, प्रतीक यादव, प्रभाष कुमार, दूसरी वरीय शिवम पाण्डेय ने और बालिका अंडर-15 के राउंड ऑफ 16 में शीर्ष वरीय धारा गुप्ता, प्रियंका गौतम, स्कंदा पाण्डेय, आस्था यादव, आद्या सेठ, प्रियांशी गोला, शगुन गुप्ता व व सान्वी सिंह ने जीत से अंतिम आठ में स्थान सुरक्षित किया।
इस प्रतियोगिता में अंडर-13, अंडर-15,, अंडर-17 व अंडर-19 आयु वर्ग में बालक व बालिका सहित महिला व पुरूष सीनियर वर्ग के मुकाबले खेले जा रहे है।
इससे पूर्व मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश बैडमिंटन संघ के चेयरमैन विराज सागर दास ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके चैंपियनशिप का उद्घाटन किया। मुख्य अतिथि व उत्तर प्रदेश बैडमिंटन संघ के सचिव अरूण कुमार कक्कड़ ने शटल उछालकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्द्धन किया।
बालक अंडर-15 के राउंड ऑफ 16 में शिवम यादव, हर्ष प्रताप सिंह, ओजस खन्ना, आदित्य जोशी, प्रतीक यादव, प्रभाष कुमार, दूसरी वरीय शिवम पाण्डेय ने और बालिका अंडर-15 के राउंड ऑफ 16 में शीर्ष वरीय धारा गुप्ता, प्रियंका गौतम, स्कंदा पाण्डेय, आस्था यादव, आद्या सेठ, प्रियांशी गोला, शगुन गुप्ता व व सान्वी सिंह ने जीत से अंतिम आठ में स्थान सुरक्षित किया।
इस प्रतियोगिता में अंडर-13, अंडर-15,, अंडर-17 व अंडर-19 आयु वर्ग में बालक व बालिका सहित महिला व पुरूष सीनियर वर्ग के मुकाबले खेले जा रहे है।
इससे पूर्व मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश बैडमिंटन संघ के चेयरमैन विराज सागर दास ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके चैंपियनशिप का उद्घाटन किया। मुख्य अतिथि व उत्तर प्रदेश बैडमिंटन संघ के सचिव अरूण कुमार कक्कड़ ने शटल उछालकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्द्धन किया।
विराज सागर दास ने खिलाड़ियों को आशीर्वचन में उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करने तथा निरंतर प्रगति के पथ पर आगे बढ़ते रहने के लिए शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश प्रदेश के खेल मंत्री उपेन्द्र तिवारी की धर्मपत्नी श्रीमती दीपिका तिवारी तथा स्व.आरपी सिंह के पुत्र राजेश सिंह तथा अविनाश चन्द्रा सहित उत्तर प्रदेश बैडमिंटन संघ के कोषाध्यक्ष डा.सुधर्मा सिंह, उपाध्यक्ष अखिलेश कालरा, तथा लखनऊ बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष राम मोहन अग्रवाल भी मौजूद थे।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश प्रदेश के खेल मंत्री उपेन्द्र तिवारी की धर्मपत्नी श्रीमती दीपिका तिवारी तथा स्व.आरपी सिंह के पुत्र राजेश सिंह तथा अविनाश चन्द्रा सहित उत्तर प्रदेश बैडमिंटन संघ के कोषाध्यक्ष डा.सुधर्मा सिंह, उपाध्यक्ष अखिलेश कालरा, तथा लखनऊ बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष राम मोहन अग्रवाल भी मौजूद थे।
Comments