केडी सिंह बाबू स्वर्ण जयंती राज्य सब जूनियर बालक हाकी 25 अक्टूबर से

लखनऊ। हॉकी के दिग्गज पद्मश्री केडी सिंह बाबू के स्वर्ण जयंती समारोह के उपलक्ष्य में केडी सिंह बाबू स्वर्ण जयंती राज्य स्तरीय सब जूनियर (अंडर-14) बालक हाकी प्रतियोगिता 25 अक्टूबर से विजयंत खंड गोमतीनगर स्थित मो.शाहिद सिंथेटिक हॉकी स्टेडियम में शुरू होगी।

केडी सिंह बाबू सोसायटी के तत्वावधान में होने वाली इस प्रतियोगिता के बारे में सचिव सुजीत कुमार ने बताया कि मेजबान लखनऊ सहित राज्य के विभिन्न जिलों-बाराबंकी, बहराईच, गोरखपुर, कानपुर, हरदोई, इटावा, झांसी, सहारनपुर, प्रयागराज, विवेक अकादमी वाराणसी, कानपुर, करमपुर, आजमगढ़, भदोही, प्रतापगढ़, रायबरेली व कौशाम्बी की टीमें प्रतियोगिता में भाग लेंगी।
प्रतियोगिता का उद्घाटन 25 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे होगा जबकि फाइनल 29 अक्टूबर को खेला जाएगा।


Comments