बरेली में लिवर ट्रांसप्लान्ट और रोबोट असिस्टेड ईएनटी सर्जरी की सुविधा

बरेली : स्मार्ट सिटी बरेली अब और भी एडवांस होने जा रही है। बरेली एवं आस-पास के लोगों को लिवर एवं ईएनटी के क्षेत्र में आधुनिक उपचार उपलब्ध कराने के लिए इन्द्रप्रस्थ अपोलो हॉस्पिटल, नई दिल्ली के विशेषज्ञ हर माह गंगाशील अस्पताल में ओपीडी का आयोजन करने जा रहे हैं। 

गंगाशील अस्पताल ने शुरू की मासिक ओपीडी, इन्द्रप्रस्थ अपोलो के विशेषज्ञ देंगे सेवा


इस बड़ी पहल के तहत डॉ नीरव गोयल, सीनियर लिवर ट्रांसप्लान्ट, इन्द्रप्रस्थ अपोलो हॉस्पिटल्स, नई दिल्ली एवं डॉ कल्पना नागपाल, सीनियर कन्सलटेन्ट ईएनटी, हैड एण्ड नैक सर्जरी और रोबोटिक सर्जरी, इन्द्रप्रस्थ अपोलो हॉस्पिटल्स, नई दिल्ली की टीम ने शुक्रवार को गंगाशील अस्पताल का दौरा किया और ओपीडी का विधिवत उद्घाटन किया।
इस अवसर पर आयोजित प्रेसवार्ता में डॉ नीरव गोयल, सीनियर लिवर ट्रांसप्लान्ट सर्जन, इन्द्रप्रस्थ अपोलो हॉस्पिटल्स, नई दिल्ली ने कहा, अपोलो हॉस्पिटल्स में हम हमेशा से महानगरों के दायरे से बाहर जाकर लोगों की स्वास्थ्य संबंधी ज़रूरतों को पूरा करते रहे हैं। 
हम हर क्षेत्र के मरीज़ों को भरोसेमंद और अनुकूल उपचार एवं देखभाल उपलब्ध कराना चाहते हैं। इसी कड़ी में हम देश के कई हिस्सों में विशेषज्ञ ओपीडी का आयोजन करते हैं और बरेली ओपीडी भी इसी दिशा में हमारा एक प्रयास है। हम लिवर रोगों से पीड़ित मरीज़ों को उनके अपने शहर में विशेषज्ञ सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं। ताकि लोग अपने शहर में रहते हुए समय पर बीमारी का निदान करवाकर उपचार शुरू कर सकें।

इन्द्रप्रस्थ अपोलो हॉस्पिटल्स, नई दिल्ली की सीनियर कन्सलटेन्ट, ईएनटी, हेड एण्ड नैक एवं रोबोटिक सर्जरी डॉ कल्पना नागपाल ने कहा कि महानगरों के दायरे से बाहर जाकर लोगों को आधुनिक सर्जिकल एवं अन्य उपचार उपलब्ध कराने के प्रयास को जारी रखते हुए हमने बरेली और आस-पास के क्षेत्रों में ईएनटी संबंधी समस्याओं के लिए आधुनिक उपचार उपलब्ध कराने की यह पहल की है। 
आज रोबोटिक सर्जरी के चलते पारम्परिक रूप से की जाने वाली जटिल सर्जरियां भी मिनिमल इनवेसिव हो गई हैं। इसमें छोटा चीरा लगाया जाता है और सर्जरी के बाद मरीज़ जल्दी ठीक हो जाता है। गले के कैंसर, खर्राटों की समस्या, थॉयराईड एवं पैराथॉयराईड सर्जरी आदि के मामलों में इससे मरीज़ों को बेहतर परिणाम मिलते हैं।
डॉ कल्पना ने बताया कि गले के कैंसर की शुरुआती अवस्था में सिर्फ रोबोटिक सर्जरी ही पर्याप्त होती है, ऐसे मामले में मरीज़ को कीमोथेरेपी और रेडियोथेरेपी से बचाया जा सकता है।
 इसलिए अपनी नियमित स्वास्थ्य जांच/ स्क्रीनिंग नियमित रूप से करवाना बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि समय पर निदान के द्वारा कई रोगों में उपचार की सफलता बढ़ जाती है और गंभीर लक्षणों की संभावना भी कम हो जाती है। इन्द्रप्रस्थ अपोलो हॉस्पिटल्स के विशेषज्ञ हर महीने में एक बार मरीज़ों की फिज़िकल जांच के लिए गंगाशील अस्पताल आएंगे।
 इस बीच मरीज़ों को रोज़ाना वर्चुअल कन्सलटेशन की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। इस साझेदारी के माध्यम से दोनों अस्पताल बरेली एवं आस-पास के लोगों को आधुनिक उपचार सेवाएं उपलब्ध कराएंगे।

Comments