लखनऊ। जय तिवारी, आयुष, संतोष, अक्षिता, अनुष्का व तनु ने लखनऊ साइकिलिंग संघ के तत्वाधान में लखनऊ रोड साइकिलिंग ट्रायल चैंपियनशिप में स्वर्णिम सफलता हासिल की। पिपरी घाट जनेश्वर पार्क बंधा पर आयोजित इस चैंपियनशिप के पुरुष वर्ग में अंकित सिंह 7 मिनट 19 सेकेंड के समय के साथ अव्वल रहे।
दूसरी ओर अंडर-23 पुरुष वर्ग में जय तिवारी ने 6 मिनट 11 सेकेंड का समय निकालते हुए स्वर्णिम सफलता हासिल की। इस स्वर्णिम सफलता हासिल करने वाले सभी खिलाड़ीे आगामी राज्य चैंपियनशिप के लिए पदकों के मजबूत दावेदार बनकर उभर रहे है।
सर्वश्रेष्ठ समय के साथ जय तिवारी को स्वर्णिम सफलता
परिणाम: पुरुषः-प्रथमः अंकित सिंह (7.19), पुरुष अंडर-23:- प्रथमः जय तिवारी (6.11), द्वितीय: सूरज कुमार (6.34), तृतीय अश्विनी सिंह (7.04), चतुर्थः आलम (7.12), बालक अंडर-19:-प्रथमः आयुष (7.52), द्वितीय: देवांश (7.59), बालक अंडर-17:- प्रथम: संतोष (6.52), द्वितीय: अभय (7.15), महिला:- प्रथम: अक्षिता (8.33), द्वितीय: कुसुम (9.38), महिला अंडर-23:- प्रथमः अनुष्का (9.56), बालिका अंडर-19:- प्रथमः तनु (9.58), द्वितीय: पूजा (11.13)
Comments