लखनऊ स्पोर्ट्स कॉलेज खेलो इंडिया स्पोर्ट्स सेंटर आफ एक्सीलेंस में शामिल


लखनऊ। खेलो के आधारभूत ढांचे में सुधार व खिलाड़ियोें को बेहतर सुविधाएं देने की कवायद में केंद्रीय खेल मंत्रालय ने लखनऊ के गुरू गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज सहित सहित देश के तीन प्रमुख खेल सेंटरों को खेलो इंडिया स्पोर्ट्स सेंटर आफ एक्सीलेंस (केआईएससीई) के रूप में अपग्रेड किया है।
इसमें दिल्ली का छत्रसाल स्टेडियम और चेन्नई का जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम भी शामिल है जिसके बारे में संबंधित राज्य सरकारों ने प्रस्ताव भेजा था। इसके साथ ही 26 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कुल केआईएससीई की संख्या 27 हो गई है।
इस बारे में उत्तर प्रदेश सरकार ने गुरू गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज के बारे में प्रस्ताव इसलिए भेजा क्योंकि ये राज्य सरकार में मुख्य ट्रेनिंग सेंटर है जहां, हॉकी, एथलेटिक्स और बैडमिंटन की सुविधा है जिन्हें राज्य सरकार ने एक राज्य-एक खेल के नियम के तहत प्राथमिकता सूची में रखा है।
भारत को ओलंपिक-2028 तक शीर्ष 10 देशों में जगह दिलाने का लक्ष्य लिए केआईएससीई इस दिशा में काम कर रहा कि यहां खिलाड़ियों को विश्व स्तर की विशेष ट्रेनिंग मिले और यह एक मिसाल बने।
इन सेंटरों में हाई परफॉरर्मेंस मैनेजर की भी तैनाती होगी जो खेल विज्ञान और परफारमेंस मैनेजमेंट की गुणवत्ता को तय करना है। इन सेंटरों के माध्यम से टैलेंट हंट भी किया जाएगा और खेल उपकरण, हाई परफॉरर्मेंस मैनेजर, कोचेज, खेल वैज्ञानिक सहित अन्य सुविधाएं दी जाएगी।

Comments