सहारनपुर: लखनऊ की बालिकाओं ने प्रदेशीय जूडो प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुये 2 रजत एवं 2 कांस्य पदक अर्जित जीते। अनुष्का कष्यप ने -40 किग्रा. भारवर्ग (सब जूनियर वर्ग) एवं रोशनी ने -48 किग्रा. भारवर्ग (कैडेट वर्ग) में रजत पदक जीते जबकि अनन्या सिंह ने -40 किग्रा. भारवर्ग (कैडेट वर्ग) एवं डॉली रावत ने -52 किग्रा. भारवर्ग (कैडेट वर्ग) में कांस्य पदक जीते।
लखनऊ की बालिकाओं ने जीते 2 रजत व 2 कांस्य पदक
प्रतियोगिता के कैडेट बालिका वर्ग में सहारनपुर ने 2 स्वर्ण, 1 रजत व 5 कांस्य पदक जीत कर विजेता ट्रॉफी जीती जबकि गाज़ियाबाद ने 2 स्वर्ण व 1 रजत पदक जीतकर उपविजेता ट्रॉफी जीती।
कैडेट बालक वर्ग में मुरादाबाद ने 4 स्वर्ण, 2 रजत व 1 कांस्य पदक जीत कर विजेता ट्रॉफी जीती जबकि सहारनपुर हॉस्टल ने 1 स्वर्ण, 3 रजत व 1 कांस्य पदक जीतकर उपविजेता ट्रॉफी जीती। सब जूनियर बालिका वर्ग में सहारनपुर ने 2 स्वर्ण, 1 रजत व 3 कांस्य पदक जीत कर विजेता ट्रॉफी जीती जबकि हापुड़ ने 2 स्वर्ण व 1 रजत पदक जीतकर उपविजेता ट्रॉफी जीती।
सब जूनियर बालक वर्ग में हापुड़ ने 2 स्वर्ण व 3 कांस्य पदक जीत कर विजेता ट्रॉफी जीती जबकि मुरादाबाद ने 1 स्वर्ण, 2 रजत व 2 कांस्य पदक जीतकर उपविजेता ट्रॉफी जीती। फाइनल में सुधीर हलवासिया (अध्यक्ष, यूपी जूडो एसोसिएशन ने विजेताओं को पदक एवं ट्रॉफी से पुरस्कृत किया।
इस अवसर पर वर्ल्ड रेफरी मूुनव्वर अंज़ार, एसी गुप्ता, पंकज बंसल, क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी प्रेम कुमार, उप क्रीड़ाधिकारी काशी नरेश, अंतर्राष्ट्रीय रेफरी दीपक गुप्ता व संजय गिरी, राजेन्द्र शर्मा, लाल कुमार, संजय गुप्ता, श्रीमती जया साहू, अष्वनी कुमार गूजर, राजेश भारद्वाज, हिना खान व अन्य मौजूद थे।
Comments