लखनऊ। वंश राठौर के शानदार स्टिकवर्क और तालमेल भरे खेल की सहायता से मेजबान लखनऊ ने केडी सिंह बाबू स्वर्ण जयंती बालक सब जूनियर अंडर-14 हॉकी प्रतियोगिता में बाराबंकी को एकतरफा 4-0 गोल से मात देकर अपने अभियान की शानदार शुरूआत की।
केडी सिंह बाबू सोसाइटी के तत्वावधान में मोहम्मद शाहिद सिंथेेटिक हाकी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में लखनऊ ने पहले हॉफ में ही 3-0 की बढ़त बना ली थी। मैच का पहला गोल वंश राठौर ने 12वें मिनट में दागते हुए टीम का खाता खोला। इसके बाद राज यादव ने प्रतिद्वंद्वी डिफेंस को भेद कर लखनऊ को 2-0 की बढ़त दिला दी।
फिर वंश राठौर ने 21वें और 42वें मिनट में गोल दागकर लखनऊ को 4-0 से आगे कर दिया और अंत में मेजबान ने इसी स्कोर से मैच जीत लिया। दिन के दूसरे मैच में रायबरेली ने पीलीभीत को 9-1 गोल से करारी शिकस्त दी। मैच का पहला गोल खेल के शुरूआती क्षण में जैनुल ने दूसरे ही मिनट में दाग दिया।
इसके बाद रायबरेली के खिलाड़ियों ने तेज खेल दिखाया और पूरे मैच में अपना दबदबा बनाए रखा। रायबरेली से उमर फारूख ने तीन गोल जबकि राजा कुमार, प्रियांशु और समर ने दो- दो गोल दागे। हालांकि राजा कुमार को नियमों के उल्लंघन के चलते ग्रीन कार्ड भी दिखाया गया।
इससे पूर्व प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रदेश के कानून मंत्री बृजेश पाठक ने नन्हे खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त करके किया।
इस मौके पर आयरन मैन ऑफ एशिया विजय सिंह चौहान, पूर्व भारतीय वॉलीबॉल कप्तान रणवीर सिंह, कुवंर धीरेन्द्र सिंह कमांडर, ओलंपियन सुजीत कुमार, अंतर्राष्ट्रीय हाकी खिलाड़ी इमरानुल हक व अन्य मौजूद थे।
कल के मैच: झांसी बनाम भदोही, आजमगढ़ बनाम प्रतापगढ़, सहारनपुर बनाम कौशाम्बी, कानपुर बनाम इटावा, बहराइच बनाम विवेक अकादमी, करमपुर बनाम प्रयागराज।
Comments