सीएएल ने क्रिकेटर सिराज खान के निधन पर जताया दुख


लखनऊ।
राजधानी के डीवाईए क्लब के पूर्व क्रिकेटर व बीएसएनएल में कार्यरत रहे सिराज खान के निधन पर क्रिकेट एसोसिएशन, पूर्व रणजी खिलाड़ी मोहसिन रजा सहित शहर के कई वरिष्ठ खिलाडिय़ों, बीसीसीआई पैनल के स्कोरर शैलेन्द्र प्रताप सिंह और विकास पाण्डेय ने शोक जताया।
सिराज खान अपने समय के उम्दा क्रिकेटर होने के साथ काफी मिलनसार भी थे। सिराज खान लखनऊ के डीवाईए क्लब से खेलते हुए यूपी अण्डर-22 टीम के सदस्य रहे। 26 अक्टूबर को कार्डियक अरेस्ट के कारण सिराज खान का निधन हो गया। 
उनके निधन की खबर आते ही खास लखनऊ खिलाडिय़ों में शोक की लहर दौड़ गयी। उनके निधन पर सीएएल, क्रिकेट अकादमी, वरिष्ठ खिलाडिय़ों व मंत्री मोहसिल रजा सहित खेल प्रेमियों ने उनकी आत्मा की शांति व परिवार को सहन शक्ति के लिए ईश्वर से दुआ की।

Comments