लखनऊ। यूपी के फैज अली किदवई ओर ओडिशा की कृष्णा राज ने आल इंडिया आइटा अंडर-14 टेनिस चैंपियनशिप सीरीज में बालक व बालिका एकल खिताब जीत लिए। एलपीजी टेनिस अकादमी में आयोेजित इस चैंपियनशिप में बालक युगल में यूपी के वंश राज जलोटा ओर कर्नाटक के रणवीर सिंह की जोड़ी चैंपियन बनी।
दूसरी ओर बालिका युगल में यूपी की वैष्णवी लोधी व पश्चिम बंगाल की तमन्ना साहा की जोड़ी विजेता बनी। बालक एकल के फाइनल में शीर्ष वरीय यूपी के फैज अली किदवई ने कर्नाटक के रणवीर को 6-4, 7-5 से हराया। बालिका एकल में ओडिशा की कृष्णा राज ने पश्चिम बंगाल की टॉप सीड तमन्ना साहा को 6-3, 6-0 से हराया। बालिका डबल्स में वैष्णवी व तमन्ना ने यूपी की नंदिनी ओर अरूधंती डागुर को टाई ब्रेक में 6-1, 5-7 (11-9) से हराया।
Comments