क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ लखनऊ ने जारी की 27 संभावितों की लिस्ट


लखनऊ। मेरठ में होेने वाली 13वीं मास्टर वैभव चैंपियन ट्राफी टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ लखनऊ (सीएएल) के संभावितों के शिविर में 27 खिलाड़ियों का चयन किया गया हैं सीएएल सचिव केएम खान के अनुसार संभावितों का शिविर भी लगेगा।
मेरठ के विक्टोरिया पार्क में 27 नवंबर से चार दिसम्बर तक आयोजित मास्टर वैभव चैंपियन ट्राफी की प्रतिभागी टीमों को दो पूल में बांटा गया हैं।
इसमें लखनऊ की टीम पूल बी में पहला मैच मुरादाबाद के खिलाफ 30 नवंबर को खेलेगी। इसके बाद लखनऊ का मैच 1 दिसंबर को मेरठ ब्लू के खिलाफ और दो दिसंबर को गाजियाबाद के खिलाफ होगा।
इस टूर्नामेंट के लिए सीएएल के चयनकर्ता अंशुल कपूर और रत्नेश मिश्रा ने संभावितों की लिस्ट जारी कर दी। संभावितों का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर बीबीडी स्टेडियम में 22 व 23 नवंबर को लगेगा। इसके बाद 26 व 27 नवंबर को टी20 प्रैक्टिस मैच भी खेला जायेगा।
क्रिकेट एसेासिएशन लखनऊ के संभावित:कृतज्ञ कुमार सिंह, विपिन चन्द्रा, राहुल सिंह रावत, साहब युवराज सिंह, प्रियांशु पाण्डेय, हिमांशु शर्मा, प्रियांशु श्रीवास्तव, विश्वजीत मिश्रा, शौर्य सिंह, शुभांकर शुक्ला, अंश यादव, सचिन मलिक, तेजस्व राज, विकास सिंह, चंद्रेश कुमार, आतिफ साजिद, नवनीत यादव, कार्तिकेय जायसवाल, जमशेद आलम, रोहित द्विवेदी, विवेक गुप्ता, आकर्ष श्रीवास्तव, रंजीत गौतम, आसिफ अली, क्षितिज मिश्रा, अविरल कनौजिया, आयुष नेगी।

Comments