लखनऊ। हॉकी के महान दिग्गज स्वर्गीय केडी सिंह बाबू किसी परिचय का मोहताज नहीं है। उन्होंने अपने कॅरियर में दो ओलंपिक स्वर्ण पदक (1948 और 1952) जीते थे। प्रतिष्ठित हेल्मस अवार्ड से 1953 में सम्मानित पद्मश्री केडी सिंह बाबू की 100वीं जयंती दो फरवरी, 2022 को होगी।
इसको देखते हुए केडी सिंह बाबू सोसायटी ने बालक (अंडर-14) हॉकी प्रतियोगिता के 25 अक्टूबर को आयोजन के साथ स्वर्ण जयंती उत्सव की शुरूआत कर दी हैं। इस प्रतियोगिता के गत माह 29 अक्टूबर को लखनऊ में खेले गए फाइनल में प्रयागराज ने लखनऊ को 2-1 गोल से मात देकर खिताब जीता।
इसके साथ ही बाबू साहब की स्मृतियों के सम्मान और हॉकी खेल को बढ़ावा देने के लिए केडी सिंह बाबू सोसायटी के तत्वावधान में 100 दिन आयोजन किए जाएंगे। केडी सिंह बाबू स्वर्ण जयंती उत्सव का समापन दो फरवरी, 2022 को केडी सिंह बाबू की स्वर्ण जयंती के अवसर पर ग्रैंड फाइनल के साथ होगा।
इस बीच 100 दिन की अवधि में कई टूर्नामेंट व आयोजन किए जाएंग इन आयोजनों का सपफर उत्तर प्रदेश के कई जिलों से होकर गुजरेगा। इसके साथ 100 उदीयमान प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को केडी सिंह बाबू सोसायटी के द्वारा गोद लिया जाएगा।
ये है भविष्य की योजना
- उत्तर प्रदेश के 50 जिलों में हॉकी मैच
- केडी सिंह बाबू की जीवनी से हॉकी की नयी पौध व खेल प्रेमियों को परिचित कराने के लिए लिए वेबिनॉर ओर ऑफलाइन सेमिनार
- 100 उदीयमान प्रतिभाशाली हॉकी खिलाड़ियों को चिन्हित कर गोद लेना (उनको ट्रेनिंग किट देकर सहयोग प्रदान करना)
- हॉकी ओलंपियन और युवा हॉकी खिलाड़ियों का खेल में योगदान देने के लिए अभिनंदन।
- 100 ऑवर हॉकी मैच दो फरवरी, 2022 से
Comments