सांसद खेल महाकुंभ : केडी सिंह बाबू स्टेडियम बालक व बालिका वॉलीबाल में चैंपियन


लखनऊ। केडी सिंह बाबू स्टेडियम ने सांसद खेल महाकुंभ के आज तीसरे दिन आयोजित वॉलीबाल प्रतियोगिता में बालक व बालिका दोनों वर्ग के खिताब जीत लिए।केडी सिंह बाबू स्टेडियम के वॉलीबाल कोर्ट पर बालक वॉलीबाल केे संघर्षपूर्ण फाइनल मुकाबले में केडी सिंह बाबू स्टेडियम ने इरम कॉलेज को 3-2(23-25, 25-20, 19-25, 25-20, 15-13) से मात दी।
इससे पूर्व खेले गए पहले सेमीफाइनल में इरम कॉलेज इंदिरानगर ने क्रिश्चियन कॉलेज को सीधे सेट में 25-22, 25-21 से और दूसरे सेमीफाइनल में केडी सिंह बाबू स्टेडियम की टीम ने केकेसी को 25-17, 25-15 से हराकर फाइनल में जगह बनाई।
दूसरी ओर बालिका वॉलीबाल के फाइनल में केडी सिंह बाबू स्टेडियम की टीम ने क्रिश्चियन कॉलेज की टीम को हराकर विजेता ट्राफी जीत ली।
इस दौरान मुख्य अतिथि यूपी के विधि व न्याय मंत्री बृजेश पाठक और विधायक सुरेश तिवारी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। इस दौरान क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी अधिकारी अजय कुमार सेठी, उप क्रीड़ा अधिकारी साधना सिंह एवं अन्य वरिष्ठ खिलाड़ी मौजूद रहे। दूसरी तरफ क्रिकेट प्रतियोगिता के खेले गए मैचों में मध्य वन, पश्चिम 2, मध्य थ्री और अभय इलेवन की टीम ने जीत दर्ज की।

Comments