लखनऊ। भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) की विभिन्न खेल योजनाओं में प्रशिक्षु राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय पदक विजेताओं व उनके कोचेज को आगामी 17 नवम्बर को नई दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित प्रथम संस्थागत पुरस्कार वितरण समारोह में नगद राशि व प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।
इस पुरस्कार समारोह में भारतीय खेल प्राधिकरण लखनऊ क्षेत्रीय केंद्र के यूपी व उत्तराखंड के 30 खिलाड़ियों व 13 कोचेज के नाम की सिफारिश की गई थी। इसमें से काशीपुर में तैनात ताइक्वाण्डो कोच नीरज कुमार और ताइक्वांडो खिलाड़ी पूजा राघव व गौरी पाण्डेय का चयन हुआ है।
इस समारोह के लिए ये तीनों मंगलवार सुबह ही दिल्ली पहुंच गये हैं। 17 नवम्बर को नई दिल्ली में होने वाले इस समारोह में केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर और केंद्रीय खेल राज्य मंत्री निशिथ प्रमाणिक पुरस्कार वितरित करेंगे।
Comments