सांसद खेल महाकुंभ फुटबॉल प्रतियोगिता में खेलेंगी ये टीम


लखनऊ : भारतीय जनता युवा मोर्चा लखनऊ महानगर द्वारा आयोजित सांसद खेल महाकुंभ के अंतर्गत फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन 26 नवम्बर से चौक स्टेडियम में लखनऊ फुटबॉल एसोसिएशन द्वारा कराया जाएगा.
इसमें बालकों की 8 टीमें होंगी. 
इसमें इलेवन स्टार, न्यू ब्वायज, चौक स्टेडियम, कैंट स्पोटिंग, मिलानी क्लब, एलडीए क्लब, अलीगंज वॉरियर क्लब, आरए ब्वायज होंगी. इसके साथ बालिका वर्ग में 4 टीमें-चौक ट्रेनीज, बिग ब्लू ए एलडीए स्टेडियम, बिग ब्लू बी होंगी.
पहले दिन उद्घाटन मैच आर ए ब्वायज और अलीगंज वॉरियर के बीच दोपहर 2:30 बजे से और एलडीए क्लब और मिलानी क्लब के बीच दूसरा मैच शाम 3:30 बजे से खेला जाएगा.

Comments