अंडर-16 ट्रायल मैच : दमदार बल्लेबाजी से ऐसे मिली ज्ञानेंद्र पाण्डेय इलेवन को जीत


लखनऊ।
करन शुक्ला, सौरभ सिंह और अतुल विश्वकर्मा के अर्धशतकों की सहायता से ज्ञानेंद्र पाण्डेय इलेवन ने अंडर-16 ट्रायल मैच के दूसरे राउंड में अशोक बाम्बी इलेवन को 16 रन से मात दी। सीएसडी सहारा गोमतीनगर के मैदान पर खेले गए मैच में ज्ञानेंद्र पाण्डेय इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 45 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 224 रन का विशाल स्कोर बनाया।
टीम से करन शुक्ला (58 रन, 57 गेंद, 9 चौके, दोे छक्के), सौरभ सिंह (52 रन, 70 गेंद, 8 चौके) और अतुल विश्वकर्मा (नाबाद 59 रन, 69 गेंद, 7 चौके, एक छक्का) ने दमदार अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम को संभाला। अशोक बाम्बी इलेवन से तन्मय कपूर ने दो विकेट चटकाए। 
सार्थक दीक्षित, अभिषेक गौर, दिव्यांश पाण्डेय व मनीष कश्यप को एक-एक विकेट मिला। जवाब में अशोक बाम्बी इलेवन की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए निर्धारित ओवर में सात विकेट पर 208 रन ही बना सका। 
टीम के दो विकेट पर 32 रन थे। कुशाग्र सिंह (50 रन, 50 गेंद, 8 चौके, एक छक्का) ने अर्धशतक जड़ा। राजदीप सिंह (40) और एच.सिंह व उद्योत तिवारी (36-36 रन) ही टिक कर खेल सके लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। ज्ञानेंद्र पाण्डेय इलेवन से सुखदेव सिंह, सुधांशु भूषण, विनय यादव व सतेंद्र पाल को एक-एक विकेट मिला।

Comments