नवम उत्तर प्रदेश मूकबधिर खेल: वाराणसी 10 स्वर्ण सहित 29 पदक के साथ ओवरऑल चैंपियन


लखनऊ। वाराणसी की टीम ने नवम उत्तर प्रदेश मूकबधिर खेल में 10 स्वर्ण, 11 रजत व 8 कांस्य सहित 29 पदक जीतते हुए ओवरऑल चैंपियनशिप ट्राफी जीत ली। केडी सिंह बाबू स्टेडियम में रविवार देर रात संपन्न इन खेलों में कानपुर की टीम 9 स्वर्ण, 4 रजत व 6 कांस्य सहित 19 पदक के साथ ओवरऑल उपविजेता रहीं। 
इसके साथ मेरठ की टीम 8 स्वर्ण, 3 रजत व 1 कांस्य पदक के साथ तीसरे और प्रयागराज की टीम 4 स्वर्ण, 3 रजत व 3 कांस्य पदक के साथ चौथे स्थान पर रही।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि महेश गुप्ता (आईएएस, अपर मुख्य सचिव राज्यपाल) ने मूकबधिर खेलों में प्रतिभाग करने वाले व पदक विजेता खिलाड़ियों को बधाई दीं। उन्होंने उम्मीद जताई कि आगामी पफरवरी माह में ग्वालियर में होने वाले मूकबधिर राष्ट्रीय खेल में यूपी के खिलाड़ी जूडो, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, कुश्ती एवं टेबल टेनिस में परचम लहराकर लौटेंगे।
इस अवसर पर मुनव्वर अंज़ार (आयोजन चेयरमैन, उत्तर प्रदेश मूकबधिर गेम्स), मुकेश मेश्राम (अध्यक्ष, इंडियन ब्लाइंड एण्ड पैरा जूडो एसोसिएशन), सुधीर हलवासिया (महासचिव यूपी ब्लाइंड एंड पैरा जूडो एसोसिएशन) सहित अन्य मौजूद थे।

Comments