आइटा अंडर-14 टेनिस : कर्नाटक के रणवीर और बंगाल की आकांक्षा ने जीते दोहरे खिताब


लखनऊ। कर्नाटक के रणवीर पन्नू और पश्चिम बंगाल की आकांक्षा घोष ने आल इंडिया आइटा अंडर-14 टेनिस चैंपियनशिप सीरीज में शानदार प्रदर्शन के साथ दोहरे खिताब अपने नाम किए। 
एलपीजी टेनिस अकादमी में संपन्न चैंपियनशिप में आज खेले गए फाइनल मुकाबलों में बालक सिंगल्स में कर्नाटक के रणवीर पन्नू ने उलटफेर भरी जीत से खिताब जीता। उन्होंने यूपी के शीर्ष वरीय फैज किदवई को सीधे सेट में 7-5, 6-1 से मात दी।
बालक डबल्स फाइनल में रणवीर पुन्नू और यूपी के वंशराज जलोटा ने यूपी के मुकुल लोधी ओर मेहर खोसला को 6-2, 6-4 से हराया।
बालिका सिंगल्स में पश्चिम बंगाल की आकांक्षा घोष ने यूपी की नंदिनी अग्रवाल को 6-0, 6-3 से हराया। बालिका डबल्स फाइनल में यूपी की वैष्णवी लोधी के साथ जोड़ी बनाकर खेलते हुए आकांक्षा घोष ने यूपी की अरूधंती डागुर और नंदिनी अग्रवाल को टाईब्रेेेक में 6-4, 5-7(10-8) से हराया।

Comments