बीपीएड संकाय बना जेएनपीजी कॉलेज अंतर संकाय क्रिकेट टूर्नामेंट का विजेता


लखनऊ। बीपीएड संकाय ने जेएनपीजी कॉलेज के अंतर संकाय क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब फाइनल में बीए संकाय की टीम को 29 रन से हराकर जीत लिया। बीपीएड संकाय की जीत में विवेक पटेल (नाबाद 65) के अर्धशतक के बाद देव ऋषि राज ने पांच विकेट चटकाए।
जेएनपीजी कॉलेज मैदान पर खेले गए फाइनल में बीपीएड संकाय ने निर्धारित 15 ओवर में पांच विकेट पर 121 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज विवेक पटेल ने 48 गेंदों पर 7 चौके व एक छक्के से 65 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। इसके बाद रोहित बहादुर ने 21 व हिमांशु ने 11 रन बनाए। बीए संकाय से उत्कर्ष सेठ, प्रखर मिश्रा व संकेत कुमार को एक-एक विकेट मिले।
जवाब में बीए संकाय 14.1 ओवर में 92 रन ही बना सका। टीम से संकेत (20), उत्कर्ष सेठ (18) और प्रतीक (13) ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके। बीपीएड संकाय से देवऋषि राज ने 3 ओवर में 7 रन देकर पांच विकेट चटकाए। नदीम ने 3 ओवर में 11 रन देकर दो विकेट चटकाए। रोहित बहादुर व सूरज बाजपेयी को 1-1 विकेट मिले।

Comments