लखनऊ। आगामी 12 व 13 नवंबर को होने वाली लखनऊ जिला एथलेटिक्स चैंपियनशिप स्थगित कर दी गई है। लखनऊ जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के तत्वावधान में होने वाली इस चैंपियनशिप के आयोजन की तिथियां बाद मेें घोषित की जाएगी।
जिला चैंपियनशिप को लखनऊ जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव बीआर वरूण के बड़े भाई महेंद्र प्रसाद के निधन के चलते स्थगित किया गया हैं। उत्तर रेलवे से सेवानिवृत्त 63 वर्षीय महेंद्र प्रसाद का अंतिम संस्कार कल यानि 11 नवंबर को बलिया स्थित उनके पैतृक निवास स्थान पर किया जाएगा।
महेंद्र प्रसाद के निधन पर लखनऊ जिला एथलेटिक्स संघ के पदाधिकारियों सहित कई खेल संघों के पदाधिकारियों ने शोक व्यक्त किया।
Comments