![]() |
प्रतीकात्मक चित्र सोशल मीडिया |
लखनऊ: शिया महाविद्यालय के डालीगंज परिसर में 11 नवम्बर से से 13 नवम्बर तक उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण (नगरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, सिल्वर जुबली, जगत नारायण रोड, लखनऊ) के द्वारा प्रातः 10ः00 से सायं 5ः00 बजे तक कोविड-19 टीकाकरण कैम्प का आयोजन द्वारा किया जा रहा है।
इस कैम्प का उद्घाटन कल 11 नवम्बर को प्रातः 11ः00 बजे प्रो.अब्बास अली मेंहदी (पूर्व कुलपति, इरा मेडिकल यूनिवर्सिटी, विभागाध्यक्ष बायोकेमेस्ट्री विभाग, केजीएमयू, लखनऊ) द्वारा किया जाएगा।
कैम्प के संयोजक डॉ.प्रदीप शर्मा ने बताया कि टीकाकरण कैम्प में जिन शिक्षकों, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों, छात्र/छात्राओं ने स्वंय व अपने परिवार का अभी तक टीकाकरण नही करवाया है, वे आधार कार्ड के साथ महाविद्यालय आकर अपना टीकाकरण करवा सकते हैं। कैम्प में कोवीशील्ड तथा कोवैक्सीन दोनों उपलब्ध रहेंगी।
कैम्प के संयोजक डॉ.प्रदीप शर्मा ने बताया कि टीकाकरण कैम्प में जिन शिक्षकों, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों, छात्र/छात्राओं ने स्वंय व अपने परिवार का अभी तक टीकाकरण नही करवाया है, वे आधार कार्ड के साथ महाविद्यालय आकर अपना टीकाकरण करवा सकते हैं। कैम्प में कोवीशील्ड तथा कोवैक्सीन दोनों उपलब्ध रहेंगी।
Comments