मुनव्वर अंज़ार कैडेट एवं जूनियर एशियन जूडो चैम्पियनशिप में होंगे जूरी


लखनऊ:  अंतर्राष्ट्रीय जूडो रेफरी एवं यूपी जूडो एसोसिएशन के सीईओ मुनव्वर अंज़ार बैरूत (लेबनॉन) के लिये लखनऊ से रवाना हो गये है. वो बैरूत में होने वाली कैडेट एवं जूनियर एशियन जूडो चैम्पियनशिप में बतौर जूरी (थर्ड एम्पायर) भाग लेंगे. 
इस प्रतियोगिता से पूर्व अंतर्राष्ट्रीय जूडो रेफरिंग का सेमिनार एवं परीक्षा का भी आयोजन जूडो यूनियन ऑफ एशिया द्वारा किया गया है जिसमें मुनव्वर को इस परीक्षा तथा सेमिनार के आयोजन हेतु भी बुलाया गया है. यह पहला मौका है कि किसी भारतीय को अंतर्राष्ट्रीय रेफरिंग सेमिनार एवं परीक्षा हेतु बुलाया गया है। 
इससे पूर्व मुनव्वर देश का प्रतिनिधित्व करते हुये लगभग 25 अंतर्राष्ट्रीय जूडो चैम्पियनशिप, लन्दन पैरालम्पिक - 2012, रियो पैरालम्पिक, कॉमेनवेल्थ, ग्राण्ड प्री और ग्राण्ड स्लैम में भी हिस्सा ले चुके है। यह जानकारी यूपी जूडो एसोसिएशन की महासचिव श्रीमती आयशा मुनव्वर ने अपनी एक प्रेस विज्ञप्ति में दीं।

Comments