लखनऊ। लखनऊ जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के तत्वावधान में लखनऊ जिला क्रासकंट्री चैंपियनशिप का आयोजन 5 दिसंबर, 2021 को किया जा रहा है। इस दौड़ की शुरूआत केडी सिंह बाबू स्टेडियम से होगी।
यह दौड़ पुरुष व महिलाओं के लिए 10-10 किलोमीटर, अंडर-20 पुरुषों के लिए 8 किलोमीटर व अंडर-20 महिलाओं के लिए 6 किलोमीटर, अंडर-18 बालक वर्ग के लिए 6 किलोमीटर, अंडर-18 बालिका वर्ग के लिए 4 किलोमीटर और अंडर-16 बालक व बालिका वर्ग के लिए दो-दो किलोमीटर की होगी।
लखनऊ जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव बीआर वरुण ने बताया कि एथलीट तीन दिसंबर को शाम 5 बजे तक तक एसोसिएशन की वेबसाइट https://sites.google.com/view/lucknowathleticassociation/home पर अपना ऑनलाइन पंजीकरण करा सकते है।
लखनऊ जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव बीआर वरुण ने बताया कि एथलीट तीन दिसंबर को शाम 5 बजे तक तक एसोसिएशन की वेबसाइट https://sites.google.com/view/lucknowathleticassociation/home पर अपना ऑनलाइन पंजीकरण करा सकते है।
चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए अंडर-16 आयु वर्ग में 16-02-2006 से 15-01-2008 के बीच जन्मतिथि होनी चाहिए। इसके साथ अंडर-18 आयु वर्ग में 16-01-2004 से 15-01-2006 के बीच जन्मतिथि ओर अंडर-20 आयु वर्ग में 16-01-2002 से 15-01-2004 के बीच जन्मतिथि होनी चाहिए।
बीआर वरूण ने कहा कि चैंपियनशिप में कोरोना प्रोटोकाल के पूरे पालन ओर सेनिटाइजेशन की भी व्यवस्था होगी। उन्होंने कहा कि इस चैंपियनशिप के माध्यम से आगामी 12 दिसंबर को सिद्धार्थनगर में होने वाली 55वीं यूपी स्टेट वार्षिक क्रास कंट्री चैंपियनशिप-2021 में भाग लेने के लिए लखनऊ टीम का चयन किया जाएगा। इस बारे में अधिक जानकारी के लिए बीआर वरुण (94515027942) से संपर्क किया जा सकता है।
बीआर वरूण ने कहा कि चैंपियनशिप में कोरोना प्रोटोकाल के पूरे पालन ओर सेनिटाइजेशन की भी व्यवस्था होगी। उन्होंने कहा कि इस चैंपियनशिप के माध्यम से आगामी 12 दिसंबर को सिद्धार्थनगर में होने वाली 55वीं यूपी स्टेट वार्षिक क्रास कंट्री चैंपियनशिप-2021 में भाग लेने के लिए लखनऊ टीम का चयन किया जाएगा। इस बारे में अधिक जानकारी के लिए बीआर वरुण (94515027942) से संपर्क किया जा सकता है।
Comments