लखनऊ। लखनऊ के खिलाड़ियों ने चंदौली में आयोजित यूपी स्टेट वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल पांच स्वर्ण, आठ रजत व चार कांस्य सहित 17 पदक जीते। इसमें लखनऊ की महिला खिलाड़ियों नेे 12 पदक जबकि पुरूष खिलाड़ियों ने पांच पदक अपने नाम किए।
इसमें स्पेशल चाइल्ड इच्छा पटेल ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए एक स्वर्ण व एक रजत पदक जीता। इसके अलावा राधा सोनी ने दो रजत जीते। वहीं आस्था सिंह, अभिषेक पाल, सिद्धांत सेठ, आशुतोष कुमार ने भी दो-दो पदक अपने नाम किए।
केडी सिंह बाबू स्टेडियम के खिलाड़ियों ने जीते नौ मेडल
लखनऊ के लिए पदक जीतने वाले खुशबू यादव, आशुतोष कमार यादव, अभिषेक पाल, सिद्धांत सेठ, साक्षी केसरवानी व सोनम यादव केडी सिंह बाबू स्टेडियम में ट्रेनिंग करते है और लखनऊ के कुल पदकों में नौ पदक इन्हीं खिलाड़ियों के नाम रहे।
इस अवसर पर लखनऊ वेटलिफ्टिंग एसोसिएशन के सचिव रंजीत सिंह ने पदक विजेताओं को बधाई देते हुए टीम कोच अरविंद कुशवाहा व मैनेजर ललित पटेल की सराहना की। चंदौली में हुई यूपी स्टेट वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में प्रदर्शन के आधार पर आगामी नेशनल वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में हिस्सा लेने के लिए यूपी की टीम चुनी जाएगी।
लखनऊ के पदक विजेता
- राधा सोनी (49 किग्रा भार वर्ग): जूनियर में स्वर्ण, सीनियर में रजत
- खुशबू यादव (64 किग्रा): जूनियर में रजत व सब जूनियर में रजत
- शगुन सिंह (55 किग्रा): सब जूनियर में रजत
- आस्था सिंह (71 किग्रा): सब जूनियर में स्वर्ण, जूनियर में कांस्य
- साक्षी केसरवानी (81 किग्रा): सब जूनियर में स्वर्ण
- इच्छा पटेल (81 किग्रा से अधिक): सब जूनियर में रजत,
- इक्ष्छा पटेल (87 किग्रा): जूनियर में स्वर्ण
- सोनम यादव (81 किग्रा): जूनियर में रजत,
- शिवांगी सिंह (87 किग्रा): सीनियर में स्वर्ण,
- अभिषेक पाल (81 किग्रा): सीनियर में कांस्य
- सिद्धांत सेठ (89 किग्रा): जूनियर में रजत, सीनियर में कांस्य
- आशुतोष कुमार यादव (61 किग्रा): सब जूनियर में रजत, सीनियर में रजत)
Comments